1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हेडली से जल्द ही कर सकेगा भारत पूछताछ

२८ अप्रैल २०१०

भारत जल्द ही मुंबई हमलों के दोषी डेविड कोलमैन हेडली से पूछताछ कर सकेगा. अमेरिका ने कहा है कि वह जल्द ही इस दिशा में समुचित कदम लेगा और भारत को हेडली से पूछताछ करने का जल्द ही मौका मिलेगा.

https://p.dw.com/p/N8O1
तस्वीर: AP

अमेरिका ने यह कदम भारत के सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमनियम से मिलने के बाद उठाया है. सॉलिसिटटर जनरल सुब्रमनियम ने अमेरिकी अटॉर्नी जनरल एरिक होल्ड से मुलाकात की और हेडली मामले में अपनी चिंता ज़ाहिर की. दोनों के बीच बातचीत के बाद यह सहमति बनी है.

अमेरिका में भारतीय दूतावास ने कहा, "दोनों हेडली मामले में समुचित कदम उठाने पर राज़ी हुए हैं. ताकि भारत को हेडली से सीधे बातचीत करने का जल्द से जल्द मौका मिल सके."

इस बातचीत के दौरान अमेरिका के लिए भारतीय राजदूत मीरा शंकर और अमेरिकी न्याय मंत्रालय के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

इसके बाद दूतावास से जारी बयान में कहा गया, "बातचीत के बाद दोनों पक्षों में रज़ामंदी हुई है कि आतंक से लड़ाई पर हर संभव आपसी सहयोग होगा. भारत और अमेरिका के बीच सहयोग राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं. दोनों देश ये मानते हैं कि जांच इस तरह से होनी चाहिए कि उसका कोई फल निकल सके."

अपने विचार रखते हुए सुब्रमनियम ने कहा, "हम इस बात से खुश हैं कि हमारी सभी चिंताओं पर बात हुई, और उनका हल निकाला गया. इस यात्रा का उद्देश्य पूरा हुआ है और हम आगे बढ़े हैं."

अमेरिका ने पहले भी कहा था कि हेडली को भारत प्रत्यर्पित नहीं किया जा सकता लेकिन उससे सीधी पूछताछ करने की अनुमति भारत को मिल सकती है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः प्रिया एसेलबॉर्न