1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हेडली से पूछताछ पर अभी फ़ैसला नहीं

२ अप्रैल २०१०

अमेरिका में बराक ओबामा प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि मुंबई हमलों में जुर्म स्वीकारने वाले डेविड हेडली से भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों को सीधी पूछताछ की अनुमति देने के मुद्दे पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

https://p.dw.com/p/Mltk
तस्वीर: picture alliance/dpa

हालांकि ओबामा प्रशासन का कहना है कि हेडली राणा मामले में अमेरिका भारत से पूरी जानकारी साझा करने के लिए तैयार है. दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिकी विदेश उपमंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने बताया, "हम इस मामले में सरकार के साथ पूरी जानकारी बांटने के लिए तैयार हैं. लेकिन अभी इस बारे में कोई फ़ैसला नहीं लिया गया है कि क्या भारतीय एजेंसियां डेविड हेडली से सीधे पूछताछ कर पाएंगी."

अमेरिका का न्याय मंत्रालय हेडली राणा मामले में भारत के साथ सहयोग के मुद्दे पर कई बारीकियों पर विचार कर रहा है. लेकिन रॉबर्ट ब्लेक के मुताबिक़ फ़ैसला अभी दूर है.

वॉशिंगटन में पत्रकारों के साथ बातचीत में ब्लेक ने माना कि हेडली से जुड़ी कई जानकारी भारत के लिए अहम हैं क्योंकि उसने कई स्थानों पर जाकर सूचना जुटाई जिन्हें बाद में हमलों के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है.

भारत पाकिस्तान पर आरोप लगाता रहा है कि मुंबई हमले के ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ पाकिस्तान मन से कार्रवाई नहीं कर रहा है. लेकिन रॉबर्ट ब्लेक ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान मुंबई हमलों के ज़िम्मेदार लोगों को सज़ा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.

हेडली ने 18 मार्च को अमेरिकी अदालत में मुंबई के आंतकवादी हमलों की साजिश में शामिल होने का जुर्म क़बूल कर लिया. इन हमलों में 166 लोग मारे गए जिनमें 6 अमेरिकी भी शामिल थे. डेविड हेडली ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार किया तो उसने मान लिया था कि वह विदेशी जांच एजेंसियों से पूछताछ के लिए तैयार हो जाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार