1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हेनिन का करियर हमेशा के लिए खत्म

२७ जनवरी २०११

पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जस्टिन हेनिन ने टेनिस को अलविदा कह दिया है. ऐसा उन्होंने दूसरी बार किया है. इस बार करियर खत्म होने की वजह बनी उनकी कोहनी की चोट. उनका जाना एक कलाकार का चले जाना है.

https://p.dw.com/p/105gU
तस्वीर: dapd

28 साल की हेनिन ने करियर में सात ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं. वह दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने नंबर एक रहते हुए खेल से संन्यास लिया. मई 2008 में उन्होंने टेनिस छोड़ दिया. लेकिन पिछले साल की शुरुआत में वह वापस आ गईं.

वापसी के कुछ ही हफ्ते बाद उन्होंने 2010 का ऑस्ट्रेलियन ओपन खेला और फाइनल तक पहुंचीं. वहां सेरेना विलियम्स ने उन्हें हरा दिया. उनका प्रदर्शन देखकर लगा था कि अभी उनके भीतर लंबा करियर बाकी है. लेकिन इस साल मेलबर्न में उनका करियर खत्म हो गया. उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में ही हारकर दर्दनाक तरीके से टूर्नामेंट और खेल से बाहर हो जाना पड़ा. उन्हें स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने हराया.

Die schwierige Seite von Sport Tennis Frustration
तस्वीर: picture-alliance/dpa

कुल 43 खिताब जीतने वाली हेनिन ने अपनी वेबसाइट पर कहा, "दुर्भाग्य से मेरे पास एक बुरी खबर है. पिछले कुछ दिनों में मैंने कई मेडिकल टेस्ट कराए हैं. अब यह तय हो चुका है कि मेरी कोहनी को ऑस्ट्रेलिया में भारी नुकसान पहुंचा. इसलिए डॉक्टरों की सलाह पर काफी सोच समझ के बाद मैं यह स्वीकार करने को तैयार हूं आखिरकार मेरा करियर पूरी तरह खत्म हो चुका है. हालांकि यह मुश्किल है, बहुत मुश्किल है क्योंकि मैं पूरे जोश और जज्बे के साथ लौटी थी."

हेनिन की प्रवक्ता ने उनके संन्यास की पुष्टि कर दी है. टेनिस कोर्ट हमेशा हेनिन के क्लासिकल स्टाइल और बेहतरीन खेल को याद रखेगा. यह बात अब दुनियाभर के दिग्गज कह रहे हैं. वर्ल्ड टेनिस असोसिएशन की प्रमुख स्टेसी एलेस्टर ने कहा, "जस्टिन हेनिन को अपने युग की महानतम खिलाड़ियों में से एक के रूप में याद रखा जाएगा. महिला टेनिस के लिए वह एक अद्भुत राजदूत रही हैं. लड़ने का उनका जज्बा, असीम हौसला और सफलता ने दुनियाभर के लाखों प्रशंसकों के दिल और दिमाग को जीता है."

हेनिन की तारीफ में तभी से कसीदे पढ़े जाते रहे जब से उन्होंने खेलना शुरू किया. महान टेनिस खिलाड़ी जॉन मैकेनरो ने एक बार उनके लिए कहा था कि उनके पास टेनिस में सबसे अच्छा बैकहैंड है. उन्हें खेलते हुए देखना टेनिस के चाहने वालों के लिए एक अद्भुत अनुभव होता था. इसलिए जब हेनिन ने पिछले साल टेनिस में लौटने का फैसला किया तो सबने दिल खोलकर उनका स्वागत किया. लोग तो उन्हें टेनिस कोर्ट की कलाकार तक कहते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें