1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैती की राजधानी में हैजे की दहशत

१२ नवम्बर २०१०

राजधानी पोर्ट ऑफ प्रिंस में तीन और रोगियों की मौत के साथ हैती में हैजे की दहशत बढ़ती जा रही है. यहां आबादी घनी होने की वजह से महामारी का नया आयाम होने का खतरा पैदा हो गया है.

https://p.dw.com/p/Q6d9
तस्वीर: AP

हैती के मेडिकल एसोसियेशन के अध्यक्ष क्लोद सुरेना ने कहा कि राहत शिविरों की बदतरीन हालत के चलते राजधानी में हैजा फैलने से भयानक स्थिति हो सकती है. जनवरी में आए भूकंप में हैती में ढाई लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

राजधानी पोर्ट ऑफ प्रिंस का अधिकतर हिस्सा ध्वस्त हो चुका था. शहर के इर्दगिर्द अस्थाई रूप से बनाए गए तंबुओं में 13 लाख से अधिक लोग रह रहे हैं, जहां स्वच्छ पानी या संडास की समुचित व्यवस्था नहीं है. पानी के जरिये फैलने वाला रोग हैजा यहां तेजी से चारों ओर फैल सकता है.

Haiti Hurrikan Tomas
तस्वीर: AP

हैती के स्वास्थ्य मंत्रालय की सूचनाओं के अनुसार अब तक 724 लोगों की हैजे से मौत हो चुकी है. सारे देश में बीमारों की संख्या 11 हजार से ऊपर पहुंच चुकी है. हर रोज एक हजार से अधिक नए रोगियों के मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को 60 व गुरुवार को 80 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार से राजधानी में भी मौत की सूचनाएं मिल रही हैं.

पिछले सप्ताहांत को हैती में आए समुद्री तूफान से स्थिति और बिगड़ी है. तूफान के बाद आर्टिबोनाइट नदी में बाढ़ आ गई है, और उसका पानी चारों ओर फैल रहा है. हैजे की शुरुआत इसी नदी की घाटी से हुई थी.संयुक्त राष्ट्र के विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्षेत्रीय दफ्तर ने चेतावनी दी है कि आने वाले सालों में हैती में हैजे के लाखों मामले सामने आ सकते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: एस गौड़