1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैप्पी न्यू ईयर पहुंची ऑस्कर लाइब्रेरी

समरा फातिमा१७ नवम्बर २०१४

दुनिया भर में 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई के बाद फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' एक बार फिर चर्चा में है. फिल्म की स्क्रिप्ट को ऑस्कर लाइब्रेरी के लिए चुना गया है.

https://p.dw.com/p/1DoXe
तस्वीर: Johannes Eisele/AFP/Getty Images

निर्देशक फराह खान ने ट्वीट करके बताया कि 'हैप्पी न्यू ईयर' की स्क्रिप्ट ऑस्कर लाइब्रेरी में रखे जाने के लिए चुनी गई है. उन्होंने फिल्म के लेखक को भी बधाई दी. एकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस की लाइब्रेरी ने 'हैप्पी न्यू ईयर' की स्क्रिप्ट को आधिकारिक रूप से अपने यहां स्थान देने की घोषणा की है. सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है. कई सिने प्रेमी यह भी शिकायत कर रहे हैं कि इस तरह की फिल्मों से भारत क्या संदेश देना चाहता है? क्या ये हमारे यहां की सबसे बेहतर फिल्में हैं?

लाइब्रेरी में मौजूद स्क्रिप्ट्स फिल्म स्टडीज की पढ़ाई कर रहे छात्रों के रिसर्च कार्यों में इस्तेमाल होती हैं. लेखन, अभिनय और निर्देशन जैसे सिनेमा के विविध आयामों का अध्ययन कर रहे छात्रों के लिए लाइब्रेरी में स्क्रिप्ट्स मुहैया कराई जाती हैं. इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म 'देवदास' और 'चक दे इंडिया' की स्क्रिप्ट भी ऑस्कर लाइब्रेरी में जगह पा चुकी हैं.

शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण और बोमन ईरानी जैसे कलाकारों से सजी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर ने बॉक्स ऑफिस पर तो जबर्दस्त कमाई की लेकिन आलोचकों से फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. कई ने तो फिल्म की जमकर बुराई भी की. यहां तक अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन ने भी तो फिल्म को "बकवास" बताया, जिस पर बाद में काफी हंगामा हुआ. फिल्म में अभिनेता सोनू सूद और विवान शाह भी हैं. विवान अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बेटे हैं.