1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैमिल्टन पर 500 डॉलर का जुर्माना

२४ अगस्त २०१०

ब्रिटेन के फॉर्मूला वन स्टार लुईस हैमिल्टन पर 500 डॉलर का जुर्माना किया गया है, लेकिन इस साल मार्च में ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री के दौरान सर्किट से बाहर अंधाधुंध ड्राइविंग करने के आरोप से वह बच गए हैं.

https://p.dw.com/p/Ov6e
तस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री में हैमिल्टन छठे स्थान पर रहे. लेकिन इससे ज्यादा चर्चा इस बात की रही कि उन्होंने अल्बर्ट पार्क के पास सड़क पर पुलिस को देख कर गाड़ी के एक्सीलेटर को बार बार दबाकर आवाज निकाली. 25 साल के हैमिल्टन को मंगलवार को मेलबर्न की अदालत में पेश हुए बिना की इस मामले से मुक्ति मिल गई. उन पर सिर्फ 500 डॉलर का जुर्माना हुआ है. अदालत के प्रवक्ता ने बताया कि हैमिल्टन को गाड़ी चलाते हुए अत्यधिक शोर मचाने का दोषी नहीं ठहराया गया है.

स्थानीय मीडिया ने खबर दी कि हैमिल्टन के वकील ने अदालत को बताया कि मीडिया में इस मामले के तूल पकड़ने के बाद ही हैमिल्टन ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली. मैजिस्ट्रेट क्लिव एल्सोप ने कहा कि हैमिल्टन बहुत से युवाओं के लिए आदर्श हैं इसलिए उनसे जिम्मेदारी पूर्ण व्यवहार करने की उम्मीद की जाती है.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में हैमिल्टन को "हून" कहा गया है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हून उन लोगों को कहते हैं जो सही से गाड़ी नहीं चलाते. एल्सोप ने कहा कि वह हैमिल्टन को दोषी नहीं ठहराएंगे क्योंकि किसी ब्रिटिश नागरिक ने पहली बार ऐसा किया है. वैसे हैमिल्टन पहले भी ऐसे मामले में फंस चुके हैं. 2008 में वर्ल्ड चैपियन रहे हैमिल्टन को फ्रांस में भी पुलिस ने उस वक्त रोक लिया जब वह 196 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सड़क पर गाड़ी चला रहे थे. इसके लिए न सिर्फ उन्हें जुर्माना हुआ बल्कि लाइसेंस भी एक महीने के सस्पेंड रहा.

हैमिल्टन ने इस सीजन में दो रेस जीती हैं, लेकिन इसी महीने हंगरी की ग्रां प्री में वह मार्क वेबर से पीछे रहे. बेज्यिम में होने वाली ग्रां प्री से पहले हैमिल्टन ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर वेबर से चार अंक पीछे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें