1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैरी पॉटर स्टार को ऑनर किलिंग की धमकी

२२ दिसम्बर २०१०

हैरी पॉटर सीरीज की फिल्मों में हैरी की क्लासमेट का किरदार निभाने वाली मुस्लिम अदाकारा अफशां आजाद को हिंदू लड़के से रिश्ते रखने पर परिवार वालों की तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई. मामला अदालत में पहुंचा.

https://p.dw.com/p/QiAy
तस्वीर: Warner Bros. Ent.

22 वर्षीय अफशां ने हैरी पॉटर की फिल्मों में पद्मा पाटील का किरदार निभाया है, लेकिन असल जिंदगी में उनके परिवार ने कथित तौर पर उनकी पिटाई की. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई. अफशां का कसूर बस इतना है कि वह एक ऐसे नौजवान से अकसर मिलती जुलती हैं जो मुस्लिम नहीं है.

मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट को बताया गया कि अफशां को अपशब्द कहे गए. हिंदू लड़के से रिश्ता रखने पर अफशान के 53 वर्षीय पिता अब्दुल आजाद और 28 वर्षीय भाई अशरफ आजाद बहुत ही नाराज हैं. जब जान से मारे जाने की धमकी दी गई तो अफशां खिड़की से कूद कर अपने घर से भाग गईं.

अफशां अपने पिता और भाई पर चल रहे मुकदमे के लिए कोर्ट में नहीं आई. इसके लिए काफी कोशिशें की गई. अफशां के पिता और भाई पर उन्हें जान से मारने के आरोप लगे हैं. सोमवार को अभियोजन पक्ष ने अफशां की पिटाई का जुर्म कबूल लेने की भाई अशरफ की अपील को मानने का फैसला किया. जान से मारने की धमकी देने के मामले में अफशां के पिता और भाई को दोषी नहीं पाया.

पिता ने 12 महीनों तक शांति बनाए रखने की बात मान ली है जबकि भाई को 21 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी