1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हॉकी विश्व कप आज से

३१ मई २०१४

दुनिया भर की 24 प्रमुख टीमें महिला और पुरुष हॉकी विश्व कप में भिड़ने को तैयार हैं, जो आज से नीदरलैंड्स में शुरू हो रहा है. पुरुषों में पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का मलेशिया से द हेग में होने वाला है.

https://p.dw.com/p/1C9YM
तस्वीर: picture-alliance/dpa

पिछली बार 2010 में भारतीय राजधानी नई दिल्ली में खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम का कहना है कि वह अपना खिताब बचाने के लिए सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार है. टीम के कोच रिक चार्ल्सवर्थ का कहना है, "हम जिस टूर्नामेंट में भी शामिल होते हैं, उसके आखिर में होने वाले प्रमुख मैचों में खेलना चाहते हैं." उनका कहना है, "ऐसा करने के लिए आपको ग्राउंड पर अपनी उपस्थिति सही करनी होगी. सही दौड़ लगानी होगी और लगातार ठीक प्रदर्शन करना होगा."

ऑस्ट्रेलिया के अलावा ओलंपिक चैंपियन जर्मनी और मेजबान नीदरलैंड्स भी इस खिताब के बड़े दावेदार हैं. हॉलैंड के कप्तान रॉबर्ट फान डेय होर्स्ट का कहना है, "हमारा लक्ष्य साफ है. हम विश्व खिताब जीतना चाहते हैं."

EuroHockey 2013 Deutschland vs. Niederlande
जर्मनी और नीदरलैंड्स बड़े उम्मीदवारतस्वीर: picture-alliance/dpa

जहां तक भारत का सवाल है, वह ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया के साथ है. इसमें इंग्लैंड, बेल्जियम, स्पेन, मलेशिया और इंग्लैंड की टीमें भी हैं. पूल बी में हॉलैंड और जर्मनी के अलावा न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, अर्जेंटीना और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं. इसमें बेल्जियम की टीम पर खास नजर होगी, जिसने हाल ही में वर्ल्ड लीग खिताब जीता है. उन्होंने इस दौरान दो बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है. इसके अलावा वह यूरोपीय कप के फाइनल में भी पहुंचा था, जहां जर्मनी ने उसे हरा दिया.

महिलाओं की चैंपियनशिप में ओलंपिक विजेता नीदरलैंड्स और विश्व चैंपियन अर्जेंटीना सबसे ऊपर गिने जा रहे हैं. हॉलैंड के कोच माक्स काल्डेस कहते हैं, "यह एक शानदार टीम है. हमारे पास इस बात का भी मौका है कि अगर प्लान ए काम न करे, तो प्लान बी या सी को लागू करें." पूल ए में नीदरलैंड्स के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, जापान और बेल्जियम है, जबकि पूल बी में अर्जेंटीना, इंग्लैंड, जर्मनी, चीन, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका हैं. महिलाओं के विश्व कप में भारत क्वालीफाई नहीं कर पाया है. जबकि पाकिस्तान पुरुषों के मुकाबले में भी क्वालीफाई नहीं कर पाया.

एजेए/एएम (डीपीए)