1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

होटल के कमरे से मिली रकम दैनिक भत्ता: बट

१३ दिसम्बर २०१०

फिक्सिंग के आरोपों में बुरी तरह घिरे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा है कि उनके होटल के कमरे से मिले हजारों पाउंड उनके इंग्लैंड दौरे का भत्ता था.

https://p.dw.com/p/QWdj
तस्वीर: AP

सलमान बट पर आरोप है कि उनके होटल के कमरे से 15 हजार पाउंड बरामद हुए. लेकिन लाहौर में स्काई स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में बट ने कहा, "मुझे लगता है कि हर कोई जानता है कि विदेशी दौरों पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हमें दैनिक भत्ता देता है और वह एक लंबा दौरा था. मेरे दैनिक भत्ते की रकम करीब 11 हजार पाउंड हो गई थी और एक कप्तान के तौर पर मुझे कुछ अतिरिक्त मनोरंजन भत्ता मिला जो लगभग 4,500 पाउंड था."

सलमान बट, मोहम्मद आमेर, मोहम्मद आसिफ पर लगे आरोपों की सुनवाई एक तीन सदस्यीय पैनल करेगा जिसकी अध्यक्षता माइकल बेलॉफ करेंगे. बेलॉफ आईसीसी आचार संहिता आयोग के प्रमुख हैं. सुनवाई अगले महीने होनी है. बट की ओर से पाकिस्तान के नामी वकील एतजाज एहसान लड़ रहे हैं.

बट के वकील आफताब गुल ने कुछ दिन पहले बताया कि एतजाज एहसान ने खालिद रांझा के साथ टीम को ज्वाइन कर लिया है. ब्रिटेन के अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ने एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए दावा किया कि पाकिस्तान के कुछ क्रिकेटर स्पॉट फिक्सिंग में शामिल हैं. यानी पैसे लेकर वह राजी हो रहे हैं कि पहले से तय समय पर वे नो बॉल फेंकेंगे.

इन आरोपों के सामने आने के बाद सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया. यह मामला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच अगस्त में लॉर्ड्स में खेले गए चौथे टेस्ट का है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी