1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

होटल बनेगा हैदरबाद के निजाम का महल

६ नवम्बर २०१०

अपनी खूबसूरती और स्थापत्य कला के लिए मशहूर हैदराबाद के निजाम के महल को होटल में तब्दील किया जाएगा. टाटा ग्रुप ने इस महल को खरीदा है और ताज फलकनुमा होटल का नाम दिया है. 13 नवंबर को इसके दरवाजे खुलेंगे.

https://p.dw.com/p/Q0Ey
स्थापत्य के लिए मशहूर हैदराबादतस्वीर: AP

इस महल की पारपंरिक खूबसरती को वापस लाने के लिए पिछले 10 साल से काम चल रहा था. टाटा के सूत्रों के मुताबिक निजाम वंश की राजकुमारी एस्रा जहां ने मरम्मत के इस काम को शुरू कराने में अहम भूमिका अदा की. सुंदर जड़ित फर्नीचर, खास किस्म के हरे रंग के पत्थरों, हस्तकला और फ्रांस से मंगाई गई जरी से इसे सजाया गया है. साथ ही इसकी भारतीयता को भी बखूबी बरकरार रखा गया है.

होटल में मेहमानों के आराम का तो पूरा ख्याल रखा ही जाएगा, साथ ही वे महसूस कर सकते हैं कि निजाम कैसे रहते थे. किसी जमाने में शाही परिवार के सदस्यों के निजी कक्ष रही जगहों को आधुनिक सुविधाओं के साथ सजाया गया है. इन्हें होटल से सबसे आकर्षक हिस्सों में से एक बताया जा रहा है.

खास थीम के मुताबिक बनाए गए बगीचों के साथ 60 कमरे खास तौर से तैयार किए गए हैं इसमें ग्रैंड प्रेजिडेंशियल सुइट भी शामिल है. आंध्र प्रदेश पर्यटन से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि यह होटल राज्य के टूरिजम सेक्टर के इतिहास में एक नया अध्याय लिखेगा. अपने मेहमानों की शाही अंदाज में खातिरदार के लिए तैयार यह होटल 13 नवंबर से खोल दिया जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें