1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

होफ़ेनहाइम से हैम्बर्ग की शर्मनाक हार

२६ अप्रैल २०१०

जर्मन फ़ुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में रविवार को खेले गए मैच में हैम्बर्ग को होफ़ेनहाइम के हाथों 5-1 की हार का सामना करना पड़ा है. एक अन्य मैच में फ़्राइबर्ग ने माकियादी के गोल के सहारे चैंपियन वोल्फ़्सबर्ग को 1-0 से हराया.

https://p.dw.com/p/N64M
तस्वीर: AP

होफ़ेनहाइम के ख़िलाफ़ मैच में हैम्बर्ग की टीम पूरी तरह बिखरी नज़र आई और होफ़ेनहाइम ने पहले हाफ़ में अपना दबदबा बनाए रखा. लिबिसेविच ने मैच के दूसरे और ग्याहरवें मिनट में गोल कर होफ़ेनहाइम को शुरुआत में बढ़त दिला दी. क़रीब तीस मिनटों बाद नाइजीरियाई खिलाड़ी ओबासी ने गोल कर बढ़त को 3-0 कर दिया.

दूसरे हाफ़ में भी स्थिति ऐसी ही रही और होफ़ेनहाइम का नियंत्रण बरक़रार रहा. हालांकि हैम्बर्ग के लिए रॉबर्ट टेशे ने 65वें मिनट में गोल पोस्ट से 33 मीटर दूर से गोल कर होफ़ेनहाइम की बढ़त को कम किया लेकिन ओबासी ने 73वें मिनट में अपना दूसरा गोल ठोंक कर होफ़ेनहाइम को मज़बूत स्थिति में ला दिया. तीन ही मिनट बाद सालिहोविच ने गोल कर स्कोर लाइन 5-1 कर दी और हैम्बर्ग को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी.

Fußball Bundesliga SC Freiburg VfL Wolfsburg
तस्वीर: Picture alliance/dpa

हैम्बर्ग के 48 अंक हैं और अंक तालिका में टीम सातवें स्थान पर है जबकि होफ़ेनहाइम 38 अंकों के साथ 11वें स्थान पर बनी हुई है. रविवार को खेले गए अन्य मैच में फ़्राइबर्ग ने वोल्फ़्सबर्ग को 1-0 से हराया और अब 31 अंकों के साथ वह 14वें स्थान पर है.

इससे पहले शनिवार को खेले गए मैच में शाल्के ने हैर्था बर्लिन पर 1-0 से जीत दर्ज कर बायर्न म्यूनिख के बराबर अंक हासिल कर लिए. प्वाइंट्स टेबल में शाल्के और बायर्न म्यूनिख अब 64 अंकों के साथ बराबरी पर हैं. हालांकि बेहतर गोल अंतर के आधार पर बायर्न म्यूनिख पहले स्थान पर है.

बायर्न म्यूनिख को बोरुशिया म्योनशेनग्लाडबाख के साथ 1-1 से ड्रॉ खेल कर ही संतोष करना पड़ा. कोलोन के ख़िलाफ़ मैच में वैर्डर ब्रैमेन ने पेनल्टी के ज़रिए गोल कर 1-0 की जीत दर्ज की.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार