1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस्लाम कबूल किया था अंग्रेज लंदन हमलावर ने

२४ मार्च २०१७

लंदन में ब्रिटिश संसद के पास हमला करने वाला खालिद मसूद ब्रिटिश नागरिक था. एड्रिएन के रूप में पैदा हुए इस व्यक्ति के आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आए हैं. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट ने कबूल की है.

https://p.dw.com/p/2Zs0W
Großbritannien Terroranschlag in London | Mark Rowley, Scotland Yard
तस्वीर: picture-alliance/dpa/L. Hurley

लंदन में वेस्टमिंस्टर के पास हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ कर पांच हो गयी है. हमलावर खालिद मसूद मौका ए वारदात पर ही पुलिस की गोली से मारा गया था. मसूद के बारे में गुप्तचर सेवा एमआई5 को भी जानकारी थी और उसका पिछला आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है.

इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट ने कबूल की है. हालांकि पुलिस को अब तक इसके कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं कि वह आईएस के साथ किस तरह से जुड़ा था.

लंदन पुलिस ने बताया, "मसूद पर फिलहाल कोई जांच नहीं चल रही थी. ना ही उसके किसी आतंकी हमले का इरादा रखने के बारे में पहले से कोई जानकारी थी." लेकिन खालिद मसूद पर "दुर्व्यवहार, शारीरिक चोट पहुंचाने, खतरनाक हथियार रखने और कुछ दूसरे नागरिक अपराधों के सिलसिले में पहले भी दोष लगे थे."

52 साल का मसूद लंदन के पास केंट शहर में एड्रिएन रसेल अजाओ के रूप में पैदा हुआ था और उसने कई बार आवास बदला. उसका आखिरी पता बर्मिंघम में था. इस शहर में 213,000 मुसलमान रहते हैं, जो कि यहां कि कुल आबादी का करीब पांचवा हिस्सा है. कई ब्रिटिश इस्लामिस्ट इस शहर से जुड़े पाये गये हैं. इसी महीने प्रकाशित हेनरी जैक्सन थिंक टैंक की स्टडी से पता चला है कि 1998 से 2015 के बीच ब्रिटेन में आतंकवाद संबंधी अपराधों को मामले में दोषी करार दिये गये कुल 269 में से 39 लोग इसी शहर से आते थे. आतंकवाद रोधी पुलिस के प्रमुख मार्क राओली ने बताया है कि अब तक नौ लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है, जिन पर मसूद से जुड़े होने का शक है.

आरपी/एमजे (रॉयटर्स)