1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ह्यूज को अंतिम विदाई

३ दिसम्बर २०१४

ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत क्रिकेटर फिलिप ह्यूज का आज अंतिम संस्कार हुआ. उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी बड़ी हस्तियों समेत भारत के विराट कोहली और टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री भी शामिल हुए.

https://p.dw.com/p/1DynA
Cricket Phillip Hughes Trauer in Sydney 27.11.2014
तस्वीर: Getty Images/A. Huckle

ह्यूज का अंतिम संस्कार न्यू साउथवेल्स स्थित उनके पैतृक शहर मैक्सविले में किया गया. ह्यूज के लिए आयोजित प्रार्थना सभा मैक्सविले हाई स्कूल के स्पोर्ट्स हाल में रखी गई जहां ह्यूज ने पढ़ाई की थी. प्रार्थना सभा में ह्यूज को श्रद्धांजलि देते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क रो पड़े. उन्होंने कहा, "मुझे आप लोगों का तो नहीं पता लेकिन मैं उसे आज भी ढूंढता रहता हूं."

फिलिप ह्यूज की मौत 27 नवंबर को सिर पर गेंद लगने की वजह से हुई थी. वह मात्र 25 साल के थे. उनकी मौत ने ऑस्ट्रेलिया समेत संपूर्ण क्रिकेट जगत को सकते में डाल दिया.

इस हफ्ते दुबई में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने वाले दो टी20 मैचों की ट्रॉफी दोनों टीमों ने ह्यूज को समर्पित कर दी. प्रार्थना सभा का माहौल बेहद भावनात्मक था. क्लार्क ने कहा, "25 साल की छोटी सी उम्र में खेल, परिवार और दोस्तों से दूर हो जाने की कोई भरपाई नहीं है."

फिलिप ह्यूज के भाई जेसन और बहन मेगन ने परंपरा के मुताबिक सबसे पहले परिवार की ओर से श्रद्धांजलि दी. मेगन ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "फिलिप, मेरे भाई, मेरे दोस्त और मेरे हीरो, मुझे तुम्हारी बहन होने पर बहुत गर्व है."

ह्यूज की अंतिम यात्रा में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट, वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा और पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व खिलाड़ी भी मौजूद थे.

एसएफ/एजेए (एएफपी)