1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

1 जुलाई से पवार संभालेंगे आईसीसी अध्यक्ष पद

२६ जून २०१०

कृषि मंत्री और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार एक जुलाई से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष पद को संभालेंगे. जगमोहन डालमिया के बाद यह जिम्मेदारी निभाने वाले वह दूसरे भारतीय हैं.

https://p.dw.com/p/O3wZ
तस्वीर: UNI

सिंगापुर में रविवार से आईसीसी की वार्षिक बैठक शुरू हो रही है और शरद पवार के आईसीसी सर्वेसर्वा पद की शपथ लेने के साथ ही इसका समापन होगा. शरद पवार इंग्लैंड के डेविड मॉर्गन का स्थान लेंगे और वह आईसीसी के सातवें अध्यक्ष होंगे. डेविड मॉर्गन का दो साल का कार्यकाल इस हफ्ते पूरा हो रहा है. शरद पवार से पहले जगमोहन डालमिया भी आईसीसी के अध्यक्ष पद को संभाल चुके हैं और वह 1997 में चुने गए.

वैसे हाल के दिनों में शरद पवार भारतीय क्रिकेट जगत की कई मुश्किलों में घिरे हैं. उनके रिश्तेदारों पर आईपीएल की टीम में हिस्सेदारी हासिल करने के कोशिश का आरोप लगा. उद्योगपति विजय माल्या की टीम में भी पवार की हिस्सेदारी की रिपोर्टें आईं.

शरद पवार के करीबी और पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी वित्तीय धांधलियों के आरोपों में घिरे हैं और बीसीसीआई के नोटिसों का जवाब देने में व्यस्त हैं. लेकिन भारतीय क्रिकेट की मुश्किलों में फंसे शरद पवार अब वर्ल्ड क्रिकेट में छाने के लिए तैयार हैं.

रविवार को आईसीसी की वार्षिक बैठक में आईसीसी उपाध्यक्ष पद के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन हावर्ड के नाम की भी चर्चा होनी है. एक्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक का मुख्य अजेंडा 2012-20 के लिए रणनीति पर विचार करना है. आईसीसी टेस्ट और वनडे लीग की शुरुआत होने की संभावना पर विचार विमर्श हो रहा है जिसे इस बैठक में आगे बढ़ाया जाएगा.

आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया, "बैठक का मुख्य मुद्दा 2012-20 के लिए यह तय करना है कि आने वाले सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैच कैसे हों. इस संबंध में एक कार्यसमिति विचार कर रही है जिसमें डेविड कोलिएर, निशांत रणतुंगा, एन श्रीनिवासन, जेम्स संडरलैंड और डेविड रिचर्डसन शामिल हैं. आईसीसी क्रिकेट समिति की ओर से आईसीसी टेस्ट लीग और आईसीसी वनडे लीग के प्रस्ताव को समर्थन मिला है."

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: उ भ