1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

10 से ज्यादा उंगलियां, एक से ज्यादा सिर

१८ नवम्बर २०१६

ऐसे 10 लोग जो दुनिया में कुछ एक्स्ट्रा लेकर आए हैं. किसी के 10 से ज्यादा उंगलियां हैं तो किसी का एक से ज्यादा सिर. इनमें से दो खास लोग तो भारत में ही पैदा हुए.

https://p.dw.com/p/2Sqfg
Symbolbild Power-Konzept
तस्वीर: Colourbox

कई बार कोई जन्मजात खासियत एक सामान्य जीवन जीने में बाधा भी बन जाती है. जब एक बच्चा पैदा होता है तो सबसे पहले सब यही जानना चाहते हैं कि वह स्वस्थ है या नहीं और उसका शरीर सामान्य तो है. कई बच्चे जन्म से ही कई ऐसे गुणों के साथ आते हैं जो कई बार सामान्य से अलग होते है. इस वीडियो में ऐसे कुछ गुणों के बारे में बताया गया है, जो ना केवल असाधारण हैं बल्कि काफी दुर्लभ भी.

आज मेडिसिन के क्षेत्र में हुए विकास के कारण ऐसी कई शारीरिक असामान्यताओं को सुरक्षित तरीके से ठीक किया जाना संभव है. जन्म से किसी खास गुण के साथ पैदा हुए लोग एक भरा पूरा जीवन जी सकें, इसके लिए इस स्थिति के बारे में जानना और इसे समझना जरूरी है. आज भी कई पिछड़ी जगहों पर कई बार अलग तरह के बच्चे को इंसान ही नहीं समझा जाता. ऐसे बच्चों और उनके परिवार को किसी तरह के भेदभाव का सामना ना करना पड़े, इसके लिए जागरुकता बढ़ाए जाने की जरूरत है.

आरपी/एके