1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

1940 में जाएंगी सोनाक्षी

३० अप्रैल २०१४

फिल्म लुटेरा में मासूम सी दिखने वाली सोनाक्षी सिंहा आने वाली दो फिल्मों में एकदम अलग तरह के किरदार में आएंगी. एक में वह 40 के दशक की किरदार हैं तो दूसरे में स्टंट सीन करने वाली दबंग सोनाक्षी.

https://p.dw.com/p/1Br7X
Sonakshi Sinha, Bollywood
तस्वीर: AP

दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर निर्देशक के.एस रवि कुमार रजनीकांत को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म से सोनाक्षी सिंहा तमिल फिल्मों में डेब्यू करेंगी. फिल्म में सोनाक्षी के अलावा एक अन्य अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी भी काम करने वाली हैं. ऐसी खबर है कि इस फिल्म में सोनाक्षी 1940 के दशक की एक युवती का किरदार निभाएंगी.

बताया जाता है कि इस फिल्म में रजनीकांत की दोहरी भूमिका होगी और वह किसी रियासत के राजा बनेंगे. फिल्म के निर्माता का मानना है कि 40 के दशक की सुंदरी की भूमिका सोनाक्षी पर अच्छी फबेगी. फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होने की संभावना है. यह फिल्म तमिल के साथ हिन्दी में भी रिलीज होगी.

ऐश्वर्या राय बच्चन ने रजनीकांत के साथ रोबोट में काम किया था, वहीं दीपिका पादुकोण ने रजनीकांत के साथ कोचादैया में काम किया है और अब सोनाक्षी सिंहा भी रजनीकांत के साथ काम करने जा रही हैं. एक ओर जहां वो 40 की दशक का किरदार निभाने वाली हैं वहीं एक अन्य फिल्म में वह नए अवतार में हैं.

2010 की फिल्म दबंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोनाक्षी की छवि वैसे तो एक रोमांटिक अभिनेत्री के तौर पर रही है. अब हॉलीडे नाम की फिल्म में उन्होंने कई स्टंट सीन किए हैं जिनमें वह मुक्केबाजी करती नजर आएंगी. और इस बॉक्सिंग के लिए उन्हें ट्रेनिंग दी है, मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने. विजेंदर सिंह ने बताया, "मैंने सोनाक्षी को अपने जिम में कुछ दिन के लिए ट्रेंनिग दी है. खाने पीने से जुड़े कुछ टिप्स भी उनके साथ शेयर किए." उन्हें सिर्फ घर का खाना खाने की सलाह दी गई है. फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने बताया कि फिल्म के हीरो अक्षय कुमार ने सोनाक्षी को ट्रेनिंग देने के लिए विजेंदर से बात की थी.

फिल्म हॉलीडे का निर्देशन एआर मुरूगादास कर रहे हैं. मुरूगादास इसके पहले आमिर खान को लेकर गजनी बना चुके हैं. हॉलीडे साल 2012 में प्रदर्शित तमिल फिल्म थुपक्की का रिमेक है. इस फिल्म में सोनाक्षी के अपोजिट अक्षय कुमार हैं. यह फिल्म 06 जून को रिलीज होगी.

एएम/एमजे (वार्ता)