1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

2 स्टेट्स दिल के करीबः अर्जुन

Anwar Jamal Ashraf८ अप्रैल २०१४

अनिल कपूर के भतीजे और बॉलीवुड में उभरते हुए सितारे अर्जुन कपूर का कहना है कि 2 स्टेट्स फिल्म में उन्होंने जो किरदार निभाया है वह उनके दिल के बेहद करीब है. यह फिल्म चेतन भगत के उपन्यास पर बनी है.

https://p.dw.com/p/1Bdkn
तस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images

साल 2012 में प्रदर्शित फिल्म इश्कजादे से करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन की अब 2 स्टेट्स 18 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. उनका कहना है, "इस फिल्म में मेरा किरदार कृष नाम के युवक का है और मेरे वास्तविक जीवन से काफी मेल खाता है. इसीलिये मैंने 2 स्टेट्स में काम करने का निर्णय लिया."

अर्जुन का कहना है, "इस फिल्म में मेरा किरदार परिवार को महत्व देने वाले युवक का है. उन्होंने कहा कि हर परिवार में उतार चढ़ाव आते रहते है लेकिन आखिर में सभी साथ मिल कर रहते हैं. इस फिल्म में अमृता सिंह और रोनित रॉय ने मेरे माता पिता की भूमिका निभाई है. मेरा मानना है कि दोनों बेहद शानदार कलाकार हैं. अर्जुन कपूर के पिता मशहूर फिल्मकार बोनी कपूर हैं.

चेतन भगत के मशहूर उपन्यास 2 स्टेट्स पर बनी फिल्म 2 स्टेट्स में अर्जुन कपूर के अलावा आलिया भट्ट, अमृता सिंह, रेवती और रोनित रॉय की मुख्य भूमिकाएं हैं. अभिषेक बर्मन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला और करण जौहर ने संयुक्त रूप से किया है.

एजेए/ओएसजे (वार्ता)