1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

2015 तक पाक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं

२ जुलाई २०१०

पाकिस्तान में 5 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से महरूम रहेंगे लोग. 2015 तक नहीं होगा एक भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट. यह फैसला आईसीसी ने किया.

https://p.dw.com/p/O8mq
2015 तक पाक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहींतस्वीर: AP

पाकिस्तान में अगले 5 साल तक क्रिकेट का एक भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने फैसला किया है कि आतंकवाद की मार झेल रहे इस देश को 2015 तक कोई क्रिकेट इवेंट न दिया जाए.

गुरुवार को आईसीसी ने 2015 तक के टूर्नामेंट्स और उन्हें आयोजित कराने वाले देशों के नामों की घोषणा की. इन देशों में पाकिस्तान का नाम शामिल नहीं है. अगले दो टी20 वर्ल्ड कप आयोजित कराने का जिम्मा श्रीलंका और बांग्लादेश को सौंपा गया है. श्रीलंका में 2012 का टी20 वर्ल्ड कप होगा, जबकि 2014 में यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में होगा.

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि बोर्ड के चेयरमैन एजाज बट ने 2012 के बाद कम से कम एक इवेंट पाकिस्तान को देने की बात रखी थी, लेकिन आईसीसी ने इसे स्वीकार नहीं किया.

सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 2013 की चैंपियंस ट्रोफी अपने यहां कराने के बारे में सोच रहा था लेकिन लगता है कि आईसीसी को इस बात का भरोसा दिलाने के बारे में कुछ नहीं किया गया कि अगले साल या 2012 में इंटरनैशनल टीमें पाकिस्तान आ सकती हैं.

रिपोर्ट- एजंसियां/विवेक कुमार

संपादन- प्रिया ऐसेलबॉर्न