1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

24 घंटे में निकली यूनाइटेड एयरलाइंस की सारी हेकड़ी

१२ अप्रैल २०१७

सोशल मीडिया यूनाइटेड एयरलाइंस पर बरस रहा था. इसका असर शेयरों पर भी पड़ा. करोड़ों डॉलर का नुकसान हो गया और एयरलाइन प्रमुख को माफी मांगने पर मजबूर होना पड़ा.

https://p.dw.com/p/2b5vU
United Airlines 787 und United Airlines 767 Passagierflugzeug
तस्वीर: Reuters/L. Nastro

रविवार को एयरलाइन ने शिकागो की पुलिस की मदद से डॉक्टर को घसीटते हुए विमान से बाहर किया. फ्लाइट पूरी तरह फुल थी. इसी दौरान ड्यूटी खत्म कर चुके कुछ क्रू सदस्य भी फ्लाइट में सवार हो गये. उन्हें सीट देने के लिए एयरलाइन ने चार पैसेंजरों को उतारना चाहा. तीन अपनी मर्जी से उतर गए. जब चौथे की बारी आयी तो एयरलाइन ने एक एशियाई डॉक्टर को चुना. डॉक्टर ने उतरने से इनकार किया, उसने कहा कि उसे अगले दिन अस्पताल जाना है, लिहाजा ये फ्लाइट लेना बहुत जरूरी है. इसके बाद एयरलाइन जोर जबरदस्ती पर उतर आयी. इसके बाद शिकागो पुलिस का सहारा लेकर बड़ी बेरहमी से डॉक्टर को घसीटते हुए बाहर किया गया. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर हर जगह एयरलाइन की आलोचना होने लगी.

USA United Airlines-Passagier wird aus einem Flugzeug gezogen in Chicago
इस तरह डॉक्टर को विमान से बाहर किया गयातस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. D. Bridges

इसका असर शेयरों पर भी पड़ा. ट्रेडिंग के दौरान एक वक्त तो ऐसा आया कि शेयर 4 फीसदी लुढ़क गये. हालांकि बाद में करीब 2.9 फीसदी की भरपाई हुयी, लेकिन तब तक कंपनी को शेयर बाजार में कम से कम 25 करोड़ डॉलर का नुकसान हो चुका था.

हर तरफ से हुई आलोचना और वित्तीय बाजार पर उसका असर देखने के बाद यूनाइटेड एयरलाइंस के प्रमुख ऑस्कर मुनोज को सामने आना पड़ा. काफी देर तक अपने व्यवहार को सही ठहरा रही कंपनी के चीफ ने बिल्कुल उल्टी राह पकड़ी. उन्होंने डॉक्टर के साथ हुई बदसलूकी के लिए माफी मांगी.

United Airlines CEO Munoz
यूनाइटेड के सीईओ ऑस्कर मुनोजतस्वीर: Reuters/L. Jackson

ऑस्कर मुनोज ने कहा, "जो कुछ हुआ, उसके लिये मैं तहेदिल से माफी मांगता हूं." उन्होंने 30 अप्रैल तक फ्लाइट ओवरबोर्डिंग सिस्टम को दुरुस्त करने का वादा भी किया, "जिसके चलते यह हुआ, हम उसे फिक्स करेंगे ताकि ऐसा भविष्य में कभी न हो."

एशियाई मूल के डॉक्टर को घसीटते हुए बाहर करवाने वाली अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस को अब ग्राहकों का भरोसा जीतने के लिए फिर से मेहनत करनी होगी. सोशल मीडिया पर #BoycottUnitedAirlines हैशटैग अब भी खूब चल रहा है. आम लोग यूनाइटेड की फ्लाइट का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं.

(कंपनियां जिनका बज गया बैंड)

ओएसजे/आरपी (एपी,एएफपी)