1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

99 साल में पूरा हुआ जेल जाने का ख्वाब

३ मार्च २०१७

99 साल की उम्र में उन्हें ख्याल आया कि एक हसरत तो अधूरी रह गई है. वो थी पुलिस के हाथों गिरफ्तार होने की. बस फिर क्या था, हथकड़ी लग गई.

https://p.dw.com/p/2YYPq
Symbolbild Österreich Polizei Festnahme
तस्वीर: picture-alliance/APA/picturedesk.com/G. Hochmuth

हॉलैंड के नियमेगन में रहने वाली 99 साल की महिला ने एक लिस्ट बनाई थी. लिस्ट में ऐसे कई काम लिखे थे, जो वह मरने से पहले करना चाहती थीं. लिस्ट के ज्यादातर काम उन्होंने आखिरकार पूरे कर डाले थे. सिर्फ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने की ख्वाहिश बाकी थी.

बुजुर्ग महिला ने यह बात अपनी भतीजी को बताई. भतीजी ने पुलिस को फोन किया और अधिकारियों को विस्तार से मामला समझाया. इस अजीबोगरीब दरख्वास्त को पुलिस ने खुशी खुशी पूरा करने का वादा किया. फरवरी के आखिर में पुलिस एनी के घर पहुंची. 99 साल की एनी को गिरफ्तार कर जब हथकड़ी लगाई जा रही थी, तब बुजुर्ग महिला के चेहरे की खुशी देखने लायक थी.

फिर पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ सेल में भी ले गई. इसकी जानकारी खुद पुलिस ने फेसबुक पर फोटो शेयर करते हुए दी. साथ ही पुलिस ने यह भी जता दिया कि बाकी लोगों की ऐसी हसरत पूरी नहीं की जाएगी. बजफीड न्यूज से बात करते हुए पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, "आम तौर पर हम ऐसा नहीं करते हैं, लेकिन हमने यह छूट सिर्फ एनी के लिए दी. उन्हें जेल में सिर्फ कुछ ही मिनट के लिए रखा गया. ऐसा सिर्फ अनुभव के लिए किया गया. हमें नहीं पता कि उनकी हसरतों की सूची में ये क्यों शामिल था."

(देखिये: बुढ़ापे में भी जिंदादिली की सीख देने वाले शख्सियतें)

ओंकार सिंह जनौटी