1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक्टर एश्ली जड ने कहा, मेरा रेप हुआ था

३१ जनवरी २०१७

दिल्ली में महिलाओं और लड़कियों के यौन उत्पीड़न के खिलाफ आयोजित वर्ल्ड कांग्रेस में हॉलीवुड की इस अभिनेत्री ने यह खुलासा किया. एश्ली ने लैंगिक असमानता पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्होंने इस असमानता को झेला है.

https://p.dw.com/p/2Wh2X
Ashley Judd UNFPA Botschafterin
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Samad

अमेरिकी अदाकारा एश्ली जड के मुताबिक महज सात साल की उम्र में उन्हें यौन शोषण का सामना करना पड़ा. अपने बचपन के इन काले पन्नों को दिल्ली में महिलाओं और लड़कियों के यौन उत्पीड़न के खिलाफ आयोजित वर्ल्ड कांग्रेस में हॉलीवुड की इस अभिनेत्री ने खोल कर रख दिया. एश्ली ने बताया कि लंबे समय तक वह इस शोषण का शिकार रहीं.

एश्ली ने कहा कि महज सात साल की उम्र में यौन प्रताड़ना हुई और 14 साल की उम्र में उनका बलात्कार किया गया. इस दौरान एश्ली ने लैंगिक असमानता पर भी सवाल उठाए और कहा कि बतौर अभिनेत्री भी उन्होंने इस असमानता को महसूस किया है.

देखिए, क्या होता है टू फिंगर टेस्ट

एश्ली उन हस्तियों में से एक हैं जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की नीतियों का खुलकर विरोध किया है. यहां भी एश्ली यह कहने से नहीं हिचकीं कि उन्हें अपने देश में लैंगिक समानता की कमी नजर आती है.  

देश के म्यूजिक स्टार नाओमी जड की बेटी ने इसके पहले भी यह खुलासा किया था कि एक हॉलीवुड स्टूडियो के एक्जिक्यूटिव ने उनका यौन शोषण किया. उन्होंने एक अखबार से बातचीत में कहा था कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हॉलीवुड की एक नामचीन हस्ती ने उन्हें अपने होटल के कमरे में बुलाया और जब वह पहुंचीं तो उनसे कहा कि वह उसे नहाते हुए देखें. एश्ली ने बताया, "मेरा शोषण उस व्यक्ति ने किया जो हॉलीवुड में काफी रसूखदार माना जाता है, यहां तक कि उसने मेरे काम को निखारा लेकिन अब यह बहुत खराब हो चुका है."ॉ

तस्वीरों में, यौन कर्म की अंधेरी दुनिया में नाबालिग

इसी अखबार से खुलासे में एश्ली ने कहा था कि बाद में उन्हें पता चला कि यौन शोषण का सामना करने वाली वह पहली अभिनेत्री नहीं हैं बल्कि वह एक्जिक्यूटिव पहले भी कई महिलाओं के साथ ये हरकत कर चुका है. एश्ली ने कहा कि जब हम मिल बैठ कर अपने अनुभवों पर बात करेंगे तभी हमें यह समझ आएगा कि ये सारी बातें आपस में जुड़ी हुई हैं.

एए/वीके (पीटीआई)