1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कला

ऐश्वर्या ने बॉलीवुड को दुनिया में पहचान दिलायी

१ नवम्बर २०१७

ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने फिल्मों में अभिनेत्रियों के महज शो-पीस के तौर पर इस्तेमाल किये जाने की सोच को न सिर्फ बदला बल्कि बालीवुड को अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी विशेष पहचान दिलायी.

https://p.dw.com/p/2mprD
Frankreich Cannes Filmfestival Aishwarya Rai-Bachchan
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Pizzoli

ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवंबर 1973 को मंगलुरू में हुआ. कुछ वर्ष के बाद उनका परिवार मुंबई आ गया, जहां उन्होंने अपनी प्रांरभिक शिक्षा पूरी की. बचपन में वह आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं लेकिन बाद में उनका रूझान मॉडलिंग इंडस्ट्री की ओर हो गया. ऐश्वर्या राय ने 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जहां उन्हें मिस इंडिया वर्ल्ड के खिताब से नवाजा गया.

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में रीता फारिया के बाद मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली वह दूसरी भारतीय सुंदरी बनीं. इस प्रतियोगिता में उन्हें मिस फोटोजेनिक के खिताब से भी नवाजा गया. इस जीत ने उनके लिए मॉडलिंग और फिल्म उद्योग के दरवाजे खोले और उन्होंने सामाजिक सरोकार से जुड़े कई क्षेत्रों में काम किया.

क्या आपने देखी हैं ऐश्वर्या राय की ये तस्वीरें?

पत्नी का हाथ झटक कर चल दिए अभिषेक

ऐश्वर्या राय ने 1997 में अपने सिने करियर की शुरूआत तमिल फिल्म "इरुअर” से की. इसी वर्ष उन्होंने बालीवुड में भी कदम रखा और बॉबी देओल के साथ "और प्यार हो गया” में काम किया. दुर्भाग्य से यह फिल्म टिकट खिड़की पर विफल रही. इसके बाद 1998 में ऐश्वर्या राय ने एस शंकर की तमिल फिल्म ‘जीन्स' में काम किया. इस फिल्म की व्यावसायिक सफलता के बाद ऐश्वर्या राय फिल्म इंडस्ट्री में कुछ हद तक अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गयीं.

संजय लीला भंसाली की 1999 में बनी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम' ऐश्वर्या राय के सिने करियर की महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई. सलमान खान और अजय देवगन जैसे मंझे हुए सितारों की मौजूदगी में भी ऐश्वर्या ने फिल्म में ‘नंदिनी' के किरदार को रूपहले पर्दे पर जीवंत कर दिया. इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिए उन्हें फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला. 1999 में ही ऐश्वर्या राय को प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक सुभाष घई की फिल्म ‘ताल' में काम करने का अवसर मिला. फिल्म में ऐश्वर्या ने एक ऐसी ग्रामीण लड़की ‘मानसी' का किरदार निभाया जो पॉप सिंगर बनने का सपना देखा करती है. इस फिल्म ने खासकर अमरीका में टॉप 20 फिल्मों में अपना नाम दर्ज कराया. फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए भी नामांकित की गयीं.

बॉलीवुड के डबस्मैश से मशहूर हुईं जर्मन लड़कियां

ऐश्वर्या राय के सिने करियर के लिए 2000 अहम वर्ष साबित हुआ. इस वर्ष उनकी फिल्म ‘जोश' रिलीज हुई जिसमें उन्होंने शाहरुख खान की बहन की भूमिका निभायी. इसके साथ ही ऐश्वर्या राय की 'हमारा दिल आपके पास है' और 'मोहब्बतें' जैसी कामयाब फिल्में भी प्रदर्शित हुई. वर्ष 2002 में ऐश्वर्या राय को शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के मशहूर उपन्यास ‘देवदास' पर बनी फिल्म में काम करने का अवसर मिला. संजय लीला भंसाली की इसी नाम से बनी फिल्म में ‘पारो' के अपने किरदार से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. इस फिल्म के लिए दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित की गयीं. इस फिल्म को कान फिल्म महोत्सव में विशेष स्क्रीनिंग के दौरान दिखाया गया.

ऐश्वर्या राय ने 2003 में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा और ‘दिल का रिश्ता' फिल्म का निर्माण किया. यह फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल नहीं रही. ऐश्वर्या राय को 2004 में गुरिन्दर चड्ढा की अंग्रेजी फिल्म ‘प्राइड एंड प्रीजुडिस” और राज कुमार संतोषी की फिल्म "खाकी” में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अवसर मिला. फिल्म में ऐश्वर्या राय ने अपने सिने करियर में पहली बार नेगेटिव किरदार निभाया जो सिने दर्शकों को काफी पसंद आया.

ऐश्वर्या राय के लिए वर्ष 2004 सिने करियर का उपलब्धियों वाला वर्ष साबित हुआ. उस वर्ष लंदन के सुप्रसिद्ध मैडम तुसाद म्यूजियम में उनका मोम का पुतला लगाया गया. इसी साल अमेरिका की सुप्रसिद्ध पत्रिका टाइम मैगजीन ने विश्व की 100 प्रभावशाली हस्तियों में ऐश्वर्या राय का नाम शामिल किया.

जर्मनी में बॉलीवुड

2006 में ऐश्वर्या राय ने यश चोपड़ा के बैनर तले बनी फिल्म 'धूम' के सीक्वल ‘धूम-2' में काम किया. इस फिल्म में उन्होंने एक बार फिर से नकारात्मक किरदार निभाया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. फिल्म क्षेत्र में ऐश्वर्या राय के उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए वर्ष 2009 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

अभिषेक बच्चन के साथ शादी के बाद अपने पारिवारिक दायित्व को देखते हुए ऐश्वर्या राय ने फिल्मों में काम करना काफी कम कर दिया. वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म 'गुजारिश' में काम करने के बाद ऐश्वर्या राय फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गयीं. ऐश्वर्या राय ने वर्ष 2015 में प्रदर्शित फिल्म 'जज्बा' से इंडस्ट्री में कमबैक किया है. ऐश्वर्या राय की पिछले वर्ष 'सरबजीत' और 'ऐ दिल है मुश्किल' प्रदर्शित हुई है. ऐश्वर्या की आने वाली फिल्मों में 'फन्ने खान' प्रमुख है.

एमजे/एके (वार्ता)