1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मांओं को बताना होगा, बच्चे का बाप कौन है

एमजे/वीके (एएफपी)३० अगस्त २०१६

जर्मनी में कहावत है कि शिकार के बाद और शादी से पहले कोई सच नहीं बोलता. लेकिन जर्मन सरकार ऐसा कानून बनाने जा रही है जिसके अनुसार मांओं को अपने पतियों को बताना होगा कि बच्चे का असली बाप कौन है.

https://p.dw.com/p/1Js7W
Symbolbild Mutter mit Baby
तस्वीर: Colourbox

जर्मन कानून मंत्री हाइको मास ऐसा कानून बनाने जा रहे हैं जो महिलाओं को बच्चे पर विवाद की स्थिति में यह बताने को मजबूर करेगा कि बच्चे के गर्भ के समय उसने किस किस के साथ सेक्स किया था. कानूनी पिता द्वारा पूछे जाने पर मांओं को बायोलॉजिकल पिता के बारे में जानकारी देनी होगी. एक शर्त यह होगी कि यह जानकारी बच्चे का पोषण भत्ता तय करने के लिए जरूरी है.

इसके कुछ अपवाद भी होंगे. मसलन यदि सेक्स पार्टनर का नाम बताने के गंभीर कारण होंगे तो मांओं को नाम नहीं बताने का कानूनी अधिकार होगा. ऐसा तब होगा जब अदालत इस नतीजे पर पहुंचे कि मांओं के लिए नाम बताना असह्य है.

देखिए, खाली समय में क्या कर रहे हैं जर्मन

नए कानून का मकसद पिताओं के अधिकारों की रक्षा है. इसके अलावा सामाजिक और जैविक पिता के विवाद में कानूनी सुरक्षा भी आएगी. अब सामाजिक पिता असलियत पता लगने पर जैविक पिता से दो साल तक का पोषण भत्ता वापस मांग सकेगा.

नया कानून बनाने की जरूरत इसलिए आई है कि संवैधानिक अदालत ने फरवरी 2015 में एक फैसले में कहा था कि सामाजिक पिता के दावे के नियमन के लिए एक कानून जरूरी है. जर्मनी में कितने बच्चे हैं जो सामाजिक पिता की संतान नहीं है, पता नहीं है. लेकिन यह बात इतनी आम है कि उसके वजह से उन्हें स्थानीय शब्दावली में कुकुक्सकिंड यानि कि कोयल का बच्चा कहा जाता है. कुछ सर्वेक्षणों के अनुसार 10 प्रतिशत तक बच्चे अपने सामाजिक पिता के संतान नहीं हैं.

गर्मियों में जर्मनों की अजीब हरकतें

कुकुक्सकिंड का सबसे विख्यात मामला जर्मनी के दूसरे सबसे बड़े ड्रग स्टोर चेन रोसमन के मालिक डिर्क रोसमन का है. उन्होंने दो साल पहले इस बात का खुलासा किया कि उनका बचपन झूठ के साए में बीता है. उनके सामाजिक पिता बैर्नहार्ड रोसमन की 1958 में मौत हो गई थी. 1963 में जब वे 16 साल के थे तो उनकी मां ने बताया कि उनके असली पिता पड़ोसी थियोडोर कायजर थे. डिर्क रोसमन ने बताया कि उनका बचपन ऐसे माहौल में बीता जिसमें सच को खुलकर बोलने पर पाबंदी थी.

देखिए, जर्मन शादी की मजेदार रस्में