1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्वीडन में मिलता है अदृश्य हेल्मेट

१८ नवम्बर २०१६

लोग हेल्मेट क्यों नहीं पहनते? क्योंकि वे भारी होते हैं. उन्हें उठाकर चलना मुश्किल होता है. वे बाल खराब कर देते हैं. वे स्टाइलिश नहीं होते तो बुरे लगते हैं.

https://p.dw.com/p/2SszZ
Claydies Designerduo Fahrradhelm
तस्वीर: Morganmorell

लोग हेल्मेट क्यों नहीं पहनते? क्योंकि वे भारी होते हैं. उन्हें उठाकर चलना मुश्किल होता है. वे बाल खराब कर देते हैं. वे स्टाइलिश नहीं होते तो बुरे लगते हैं. तो क्यों ना ऐसा हेल्मेट हो जो हल्का हो, जेब में आ सके, बाल खराब ना करे? स्वीडन में ऐसा एक हेल्मेट उपलब्ध है. देखिए, वीडियो...

यह हेल्मेट कार के एयरबैग की तरह काम करता है. आपको सिर पर कुछ नहीं पहनना होता बस गले में पट्टा बांध लेना होता है. इस पट्टे में सेंसर लगा होता है जो झटका लगने पर खुल जाता है. यह सेंसर काफी संवेदनशील है और सिर को जमीन पर गिरने से पहले ही पूरी तरह एयरबैग से कवर कर देता है. इसलिए किसी हादसे की सूरत में सिर पर चोट लगने की संभावना कम हो जाती है. इसकी कीमत लगभग ढाई सौ डॉलर यानी करीब 17 हजार रुपये है.

यह भी देखिए: जर्मनी आते ही लगते हैं ये 10 झटके