1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पेट के बल लेटकर चलाइए इस साइकिल को

४ नवम्बर २०१६

इस साइकिल की खूबी ये है कि इस पर आपको बैठना नहीं लेटना होता है, वो भी पेट के बल. क्या आप चलाना चाहेंगे?

https://p.dw.com/p/2S9vP
Blizzard USA Schneesturm Wetter New York
तस्वीर: Getty Images/Y.Paskova

इस साइकिल का नाम है बर्ड ऑफ प्रे. इसे डिजायन किया है आर्किटेक्ट जॉन आल्डब्रिज ने और बनाया है बाइक्स बनाने के माहिर रस डेनी ने. पहले मजेदार वीडियो देखिए..

कंपनी का दावा है कि यह एक सेमी-प्रोन बाइक है. यानी आप उलटा लेटकर साइकिल चलाएंगे लेकिन नीचे नहीं देखना पड़ेगा. देखेंगे आप सामने ही. कंपनी बताती है कि यह एयरोडायनामिक्स के सिद्धांत पर बनी है ताकि बैठने के मुकाबले इस अवस्था में साइकिल चलाने पर कम जोर लगे. रिसर्च कहती है कि जब आप 22 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से साइकिल चलाते हैं तो 80 फीसदी जोर तो घर्षण से लड़ने में लगता है. और एयरोडायनमिक अवस्था में घर्षण बहुत कम हो जाएगा. तब जोर कम लगेगा और स्पीड तेज हो जाएगी. फिर सुरक्षा का भी ख्याल रखने का दावा है. कंपनी का कहना है कि साइकिल ज्यादा ऊंची नहीं है. इसका डिजायन ऐसा है कि अचानक ब्रेक लगाना पड़ा तो राइडर गुलाटी खाता हुआ गिरेगा नहीं बल्कि साइकिल बड़े आराम से रुक जाएगी. आप ट्राई करना चाहेंगे ऐसी साइकिल?

देखिए, रात में चमकने वाली सड़क