1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुसलमान बने सऊदी अरब में ब्रिटिश राजदूत

अशोक कुमार१५ सितम्बर २०१६

सऊदी अरब में ब्रिटेन के राजदूत साइमन कॉलिस ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया है और इस साल उन्होंने हज की.

https://p.dw.com/p/1K36s
Saudi-Arabien Mekka Hajj Pilger umrunden die Kaaba
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Gharabli

सऊदी लेखक फौजिया अल बक्र ने ब्रिटिश राजदूत और उनकी पत्नी हुदा कॉलिस की तस्वीर पर ट्विटर पर लगाते हुए लिखा, "सऊदी अरब में ब्रिटेन के पहले राजदूत जो इस्लाम धर्म स्वीकार करने के बाद हज कर रहे हैं. साइमन कॉलिस अपनी पत्नी हुदा के साथ मक्का में."

कॉलिस ने इस ट्वीट के लिए फौजिया को धन्यवाद किया और बताया कि मुस्लिम दुनिया में 30 साल गुजारने के बाद और हुदा से शादी करने से ठीक पहले उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था. उन्होंने 2011 में इस्लाम धर्म अपनाया. लेकिन इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता था. हज की तस्वीर सामने आने के बाद अब यह बात सार्वजनिक हो गई है.

साइमन कॉलिस ने 1978 में ब्रिटिश विदेश सेवा जॉइन की. पिछले साल जनवरी में सऊदी अरब में राजदूत नियुक्त किए जाने से पहले वह इराक, सीरिया और कतर में भी राजदूत रहे हैं. दुबई और बसरा में वह ब्रिटिश कॉन्सुलेट जनरल रहे हैं जबकि ट्यूनिस, नई दिल्ली और अम्मान में भी काम कर चुके हैं.

ब्रिटिश मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि विदेश मंत्रालय ने उनके मुसलान बन जाने या हज करने पर कोई टिप्पणी करने से इनकार करते इसे इसे उनका निजी मामला बताया है. रियाद में ब्रिटिश दूतावास की तरफ से भी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है.

इस्लाम धर्म स्वीकार करने के बाद बहुत से लोग अपना नाम भी बदल लेते हैं, लेकिन बताया जाता है कि कोलिस ने अपना नाम नहीं बदला है. कोलिस भी 19 हजार ब्रिटिश लोगों में शामिल जिन्होंने इस साल हज की. इस पवित्र यात्रा के लिए दुनिया भर के लगभग बीस लाख लोग सऊदी अरब पहुंचे.

इन तस्वीरों में जानें, लोग हज में करते क्या हैं