1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीवी का काम है मेरा ख्याल रखना: नाइजीरियाई राष्ट्रपति

१७ अक्टूबर २०१६

नाइजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मदू बुहारी और उनकी पत्नी के बीच राजनीतिक तल्खियां घर से निकलकर जनता के बीच आ गई हैं. दोनों एक दूसरे पर छींटाकशी कर रहे हैं. बुहारी ने तो यहां तक कह दिया कि बीवी की जगह रसोई में है.

https://p.dw.com/p/2RIGY
Deutschland Berlin - Merkel trifft auf Muhammadu Buhari im Bundeskanzleramt
तस्वीर: picture-alliance/dpa/R. Jensen

मोहम्मदू बुहारी ने कहा कि मुझे नहीं पता मेरी पत्नी किसी राजनीतिक दल के साथ है लेकिन मुझे इतना पता है कि मेरी पत्नी की जगह मेरी रसोई में है. बुहारी हाल ही में जर्मनी की यात्रा पर थे. इस दौरान जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल के साथ मंच साझा करते हुए उन्होंने यह टिप्पणी की. बुहारी की पत्नी ने हाल ही में उनके राजनीतिक फैसलों पर टिप्पणी की थी. नाइजीरिया की प्रथम महिला आयशा बुहारी ने कहा था कि अगर उनके पति इसी तरह की नीतियों पर चलते रहे तो वह उनकी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगी.

इस बारे में टिप्पणी करते हुए राष्ट्रपति बुहारी ने कहा, "मुझे नहीं पता कि मेरी पत्नी किस राजनीतिक पार्टी से संबंध रखती हैं लेकिन वह मेरे घर की रसोई और बैठक से जरूर संबंध रखती हैं."

इस बारे में डॉयचे वेले ने जब बुहारी से सवाल किया तो उन्होंने कहा, "यकीनन आपका भी कोई घर होगा. आपको पता होगा कि घर में रसोई कहां है, बैठक कहां है. और यकीनन आपकी पत्नी इस सबकी देखभाल करती होगी. वह काम कर रही हो तब भी इसकी देखभाल करती ही होगी."

यह भी देखिए: बिना खतने के औरत कहलाने का हक

बुहारी ने कहा कि मेरी पत्नी का काम है मेरा ख्याल रखना और उन्हें राजनीति से दूर रहना चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि वह लैंगिक समानता के बारे में क्या सोचते हैं तो उन्होंने कहा, "यह एक अच्छी बात है लेकिन उसी हद तक जहां तक कि पूरे देश में उसकी सांस्कृतिक स्वीकार्यता हो."

फिल गेल/वीके