1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पित्सा का अनोखा ऑर्डर, इंटरनेट पर हुआ वायरल

१६ मई २०१७

आपने भी कई बार ऑर्डर करके पित्सा घर पर मंगाया होगा. लेकिन अमेरिका के एक पित्सा डिलीवरी मैन को एक खास ऑर्डर मिला और उसने इसे पूरा भी किया. अब उसका वीडियो वायरल हो रहा है.

https://p.dw.com/p/2d2AQ
Symbolbild Pizza Lieferservice
तस्वीर: picture-alliance/Photoshot

पित्सा का यह ऑर्डर एक ट्रेन से मिला जो न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन जा रही थी. लेकिन किसी तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन बहुत देर तक डेलावेयर में रुकी रही. जब ट्रेन दो घंटे तक रुकी रही तो एक मुसाफिर के पेट में चूहे दौड़ने लगे. ऐसे में, उसने पित्सा मंगाने की सोची. पित्सा आया भी और उस मुसाफिर ने खाया भी. अब इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे एक अन्य मुसाफिर ने बनाया. आप भी देखिए.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे डिलिवरी मैन जिम लैरी पटरियों के सहारे चल कर अपने ग्राहक तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो के बाद जिम को कई लोग अमेरिका का सबसे प्रतिबद्ध पित्सा डिलीवरी मैन कह रहे हैं. वह बताते हैं कि जब उनसे पूछा गया कि क्या वह रुकी हुई ट्रेन में किसी के लिए पित्सा पहुंचा सकते हैं तो उनका जवाब था, "हां बिल्कुल". और उन्होंने यह कर भी दिखाया. वह बहुत खुश होकर बताते हैं कि कैसे हाथ में दो पित्सा संभाले हुए वह रेल की पटरियों के साथ चल रहे थे. जिम के मुताबिक बस उन्होंने तो अपना काम ही किया है.