1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंडोनेशिया में भी उठी नए नोट लागू करने की मांग

२१ दिसम्बर २०१६

भारत में नोटबंदी को लेकर मचे हंगामे के बीच इंडोनेशिया में देश की मुद्रा रुपिया के नोट से तीन शून्य हटाने की बात हो रही है. मतलब 1000 रुपिया के सबसे छोटे नोट को एक रुपिया में तब्दील करने की कोशिश.

https://p.dw.com/p/2Uelr
Indonesische Unabhängigkeitserklärung Jahrestag 100.000 Rupien Geldschein mit Unabhängigkeitserklärung
तस्वीर: picture alliance/dpa/B. Indahono

इंडोनेशिया के केंद्रीय बैंक ने देश के मुद्रा तंत्र को आसान बनाने के लिए सरकार से नए नोट लाने को कहा है. बैंक इंडोनेशिया (बीआई) के गवर्नर आगुस मारतोवारदोजो ने राष्ट्रपति जोको विडोडो से ठंडे बस्ते में डाल दिए नए नोट लाने के प्रस्ताव पर फिर से विचार करने को कहा है. फिलहाल इंडोनेशिया की मुद्रा रुपिया का मूल्य बहुत कम है. एक अमेरिकी डॉलर की कीमत साढ़े 13 हजार इंडोनेशिया रुपिया होती है. फिलहाल रुपिया का सबसे बड़ा नोट एक लाख का है जबकि सबसे छोटा एक हजार रुपिया का.

पिछली सरकार के शासन में 2013 में नए नोट लाने का प्रस्ताव आया था. लेकिन उस वक्त इंडोनेशिया के वित्तीय बाजारों में अस्थिरता को देखते हुए इस प्रस्ताव को एक तरफ रख दिया गया. अगर संसद समीक्षा बिल को अगले साल पारित कर देती है तो फिर केंद्रीय बैंक को नए नोट छापने में दो साल का समय लगेगा. गवर्नर ने कहा कि नए नोट छापने के बाद पुराने नोटों की जगह पूरी तरह से लागू करने में सात साल और लगेंगे.

देखिए ये हैं सबसे महंगे नोट

मारतोवारदोजो ने कहा, "सामान और सेवाओं के दाम आसान बनाने होंगे. मुद्रा को बदलने के चरण में लोग नए और पुराने दोनों तरह के नोट इस्तेमाल कर सकते हैं. हमें विश्वास है कि इससे मुद्रास्फीति पर असर नहीं होगा.”

इंडोनेशिया की वित्त मंत्री स्री मुल्यानी इंद्रवती का कहना है कि रुपिया के नोट पर बहुत से शून्य मुद्रा के मुद्रास्फीति इतिहास को दिखाते हैं और उससे जुड़े प्रस्ताव पर 2017 में संसद में चर्चा की जाएगी. हालांकि उन्होंने कहा है कि नोट बदलने का प्रस्ताव 2017 की विधायी प्राथमिकताओं में शामिल नहीं है. उनके मुताबिक, "नए नोटों को लागू करने से इंडोनेशिया की मुद्रा में भरोसा मजबूत होगा, लेकिन इससे व्यावहारिक मायनों में बदलेगा कुछ नहीं.” 

एके/एमजे (रॉयटर्स)

देखिए ऐसे बनते हैं करारे करारे नोट