1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इजिप्टएयरः तैरते मिले अंग, डूब गईं उम्मीदें

विवेक कुमार२० मई २०१६

एक सूटकेस, दो कुर्सियां और एक कटा हुआ अंग जब समुद्र पर तैरता दिखा तो इजिप्टएयर के विमान में सवार 66 लोगों में से किसी के भी जिंदा होने की सारी उम्मीदें डूब गईं.

https://p.dw.com/p/1IrGz
तस्वीर: picture-alliance/AA/A. Ahmed

गुरुवार को लापता हुए इजिप्टएयर के विमान का मलबा बरामद हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट एमएस804 का मलबा भूमध्यसागर में तैरता हुआ मिला है.

फ्लाइट एमएस804 पैरिस से काहिरा जाते हुए लापता हो गई थी. हालांकि अधिकारियों ने कल ही पुष्टि कर दी थी कि विमान हादसे का शिकार हो गया है लेकिन मलबा शुक्रवार को बरामद हुआ. इस विमान में 56 यात्रियों सहित कुल 66 लोग सवार थे. सभी के मारे जाने की आशंका है.

मिस्र की सेना के प्रवक्ता ने बताया कि ऐलेग्जांड्रिया से 290 किलोमीटर दूर समुद्र में विमान के टुकड़े और लोगों का सामान तैरता हुआ दिखाई दिया. ग्रीस के रक्षा मंत्री पानोस कामेनोस ने बताया कि मानव शरीर का एक अंग, दो सीट और कम से कम एक सूटकेस बरामद हुआ है. अब फ्लाइट रिकॉर्डर की तलाश की जा रही है.

Ägypten Flugzeugabsturz - Premierminister Sherif Ismail
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/S. Elotefy

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “बेहद दुख और अफसोस के साथ कहना पड़ता है कि विमान क्रैश हो गया है.”

विमान के मलबे की तलाश में मिस्र के अलावा ग्रीस, फ्रांस और ब्रिटेन के दल भी सहयोग कर रहे हैं. तलाश अभियान ग्रीस के कारपाथोस द्वीप के आसपास चलाया जा रहा है. ग्रीस के रडार ने दिखाया है कि ए320 विमान ने इसी द्वीप के आसपास तेजी से मुड़कर 25 हजार फुट का गोता खाया था. उसके बाद विमान समुद्र में डूब गया.

मिस्र का कहना है कि यह कोई हादसा नहीं था बल्कि विमान को आतंकी हमले में गिराया गया. लेकिन फ्रांसीसी विदेश मंत्री ज्याँ-मार्क आर्यॉल्ट ने कहा है कि विमान के गिरने की वजहों का फिलहाल कोई संकेत नहीं मिला है. हालांकि फ्रांस में इस बात की जांच हो रही है कि विमान के उड़ान भरने से पहले तो कोई सुरक्षा चूक नहीं हुई.

नवंबर में पैरिस में आतंकी हमले के बाद से एयरपोर्ट पर काम करने वाले लोगों को मिली सुरक्षा क्लीयरेंस हटा ली गई थी क्योंकि उनके आतंकवादियों से संपर्क होने का संदेह था. इन लोगों में से कुछ अदालत चले गए हैं. उन्हीं के वकील ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस्लामिक आतंकवादी कुछ लोगों को भर्ती करने की कोशिश कर चुके हैं.

वीके/आईबी (एएफपी, डीपीए)