1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गुजरात और हिमाचल में बीजेपी को सत्ता

१८ दिसम्बर २०१७

गुजरात में बीजेपी अपनी सत्ता बरकरार रखने में सफल रही है जबकि कांग्रेस अपनी सीटें बढ़ाने में कामयाब रही. लेकिन हिमाचल प्रदेश की सत्ता उसके हाथ से खिसक कर बीजेपी के हाथों में चला गया है.

https://p.dw.com/p/2pXor
Indien Präsidentschaftswahl Anhänger der Partei BJP
तस्वीर: picture-alliance/dpa/B. D. Gupta

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा बीजेपी ने लगातार अपनी छठी गुजरात में जीत दर्ज की है. पार्टी ने कुल 182 सीटों में से 99 पर जीत दर्ज कर विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं कांग्रेस तमाम कोशिशों के बावजूद बीजेपी को नहीं हरा पाई लेकिन उनसे राज्य विधानसभा में अपनी ताकत में इजाफा किया है. उसने ने यहां 79 सीटों पर जीत दर्ज की है.

नतीजे आने के बाद बीजेपी ने पूरे गुजरात और दिल्ली में जीत की खुशी मनाई, हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताबड़तोड़ चुनावी अभियान के बावजूद पार्टी बीजेपी अध्यक्ष द्वारा गुजरात में 150 सीटें जीतने के दावे से बहुत दूर रह गई. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बार-बार दावा करते रहे हैं कि पार्टी 150 सीटें जीतेगी.

दूसरी तरफ, नवनियुक्त पार्टी अध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेस को 79 सीटें मिली हैं, जो 2012 के मुकाबले 20 ज्यादा हैं. छोटी पार्टियों और स्वतंत्र उम्मीदवारों ने चार सीटें जीती हैं. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, दलित नेता जिग्नेश मेवानी और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर से हाथ मिलाने वाली कांग्रेस के मत प्रतिशत में इजाफा हुआ है. 

संसद के बाहर मोदी ने जीत का निशान (वी साइन) दिखाया. मोदी ने बाद में ट्वीट किया कि नतीजे बताते हैं कि लोगों ने गुजरात विकास मॉडल को अपनाया है. केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने गुजरात जीत पर कहा, "जो जीता वही सिकंदर."

Indien Wahlen in Gujarat
तस्वीर: Reuters/A. Dave

पार्टी जीती, बड़े नेता हारे

उधर हिमाचल प्रदेश में हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 44 पर जीत दर्ज की है और सत्ता में वापसी की है. हालांकि पार्टी प्रदेश इकाई अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल को को हार का सामना करना पड़ा.

कांग्रेस को सिर्फ 21 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा है. निवर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अर्की विधानसभा पर अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप जीत दर्ज की है. उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह ने भी शिमला (ग्रामीण) विधानसभा सीट पर आसानी से अपनी पहली जीत दर्ज की है.

वहीं धूमल के करीबी रविंदर रवि, गुलाब सिंह और रणधीर शर्मा अपनी अपनी सीटों पर हार चुके हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस के खेमे में कैबिनेट मंत्री सुधीर शर्मा, ठाकुर सिंह और प्रकाश चौधरी को भाजपा से हार का सामना करना पड़ा.

--आईएएनएस