1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: जान बचाने के लिए सातवीं मंजिल से गिरी महिला

३ अप्रैल २०१७

कुवैत में सातवीं मंजिल से गिरती हुए एक इथोपियाई महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस महिला का कहना है कि वह सातवीं मंजिल से लटक कर खुद को बचाने की कोशिश कर रही थी.

https://p.dw.com/p/2aZ6E
Sunita Magar illegale nepalesische Migranten in Syrien
सांकेतिक फोटोतस्वीर: Getty Images/AFP/P. Mathema

नौकरानी के तौर पर काम करने वाली यह इथोपियाई महिला खुशकिस्मत रही कि सातवीं मंजिल से गिरने के बावजूद बच गई. जाहिर है उसे गंभीर चोटें आई हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि खिड़की से लटकती हुई यह महिला खुद को बचाने की गुहार लगा रही है. लेकिन उसकी मकान मालकिन कह रही है, "पागल, आओ." वीडियो विचलित कर सकता है.

लेकिन वह उसकी मदद नहीं कर रही है और वीडियो बना रही है. तभी अचानक महिला के हाथ की पकड़ ढीली होती है और वह सातवीं मंजिल से गिर जाती है. लगता है महिला किसी अन्य घर की छत पर गिरी जिसकी छत शायद इतनी सख्त नहीं थी. इसलिए उसकी जान बच गई.

इथोपिया के मीडिया में चल रहे वीडियो में बाद में इस महिला ने बताया, "मैं आत्महत्या करने की कोशिश नहीं कर रही थी. मैं उस महिला के यहां से भागने की कोशिश कर रही थी जिसने मुझे मारने की कोशिश की." महिला का कहना है कि खुद को बचाने के लिए उसके पास और कोई तरीका नहीं था. अल अरबिया वेबसाइट के अनुसार मकान मालकिन को इथोपियाई महिला की मदद ना करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. अरब देशों में अकसर विदेशी कामगारों के उत्पीड़न की खबरें आती रही हैं.