1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुषमा स्वराज ने पति-पत्नी को हनीमून पर मिलावाया

विवेक कुमार९ अगस्त २०१६

सुषमा स्वराज ने फिर एक जोड़े की मदद की है. इस बार उन्होंने हनीमून पर मिलवा दिया है पति-पत्नी को.

https://p.dw.com/p/1JeYY
Indien Sushma Swaraj
तस्वीर: AP

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के लिए आज एक गाना गाया जा सकता है. वो मुकद्दर का सिकंदर फिल्म में है ना गाना, तू मसीहा मोहब्बत के मारों का है, हम तेरा नाम सुनकर चले आए हैं. सुषमा स्वराज मोहब्बत के मारों की मसीहा की भूमिका खूब दिल से अदा कर रही हैं. मुश्किल में फंसे आशिक उन्हें अपने प्यार की मजबूरियां बताते हैं और वह फौरन हल निकाल देती हैं. मैंगलोर के फैजान खान की दिक्कत तो उन्होंने चुटकियों में सुलझा दी. 10 दिन में ऐसा दूसरी बार हुआ जब विदेश मंत्री स्वराज ने प्यार करने वालों की मुश्किल हल की.

मैंगलोर के फोटोग्राफर फैजान पटेल ने 4 अगस्त को ट्वीट किया था. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी पत्नी सना फातिमा खान के साथ हनीमून पर जाना था लेकिन उनकी बीवी का पासपोर्ट खो गया है. मजे की बात यह है कि टिकट हो चुकी थी तो पटेल ने अकेले ही जाने का फैसला किया. और प्लेन में अकेले बैठकर अपनी फोटो खींचकर ट्वीट कर दी. उन्हें उम्मीद थी कि "उनकी पत्नी जल्दी ही पासपोर्ट खोज लेगी और फिर उनके पास आ जाएगी."

सोमवार को उन्होंने प्लेन से ट्वीट किया. अपनी बगल की सीट पर सना की तस्वीर टांग रखी है. उन्होंने लिखा कि वह बिना अपनी पत्नी के ही हनीमून पर जा रहे हैं. इस ट्वीट में उन्होंने सुषमा स्वराज को भी टैग कर दिया. और स्वराज ने जवाब भी दे दिया. उन्होंने लिखा, "अपनी पत्नी से कहो, मुझे कॉन्टैक्ट करे. मैं सुनिश्चित करूंगी कि वह तुम्हारे साथ वाली सीट पर हो."

स्वराज ने आनन-फानन में अपने अफसरों को निर्देश दिया कि लड़की को डुप्लिकेट पासपोर्ट जारी किया जाए. और इस बात की सूचना उन्होंने ट्वीट करके फैजान को दे भी दी. उन्होंने लिखा, "मेरे दफ्तर ने आपसे संपर्क कर लिया है. आपको कल डुप्लिकेट पासपोर्ट मिल जाएगा." सना तो हक्की-बक्की रह गईं. उन्होंने लिखा, "मेरे पास तो शब्द ही नहीं है. इसके लिए जितना भी शुक्रिया अदा करूं, कम है."

इसी पखवाड़े में सुषमा स्वराज ने हरियाणा के एक जोड़े की मदद की थी. टीनू नाम के हरियाणवी लड़की की कजाक पत्नी याना को वीसा खत्म होने के चलते अलग होना पड़ रहा था. ये दोनों फेसबुक पर मिले थे. याना टूरिस्ट वीसा पर भारत आई थीं. उन्होंने टीनू से शादी कर ली. लेकिन उनका वीसा खत्म हो रहा था और याना को वापस जाना था. इस बारे में एक अखबार में खबर छपी तो विदेश मंत्री का ध्यान उस पर गया. उन्होंने खांटी हरियाणवी में ट्वीट किया जिसमें याना को उन्होंने अपनी बहू कहकर संबोधित किया. उन्होंने लिखा कि अगर बहू के वीसा को बढ़ाने की अर्जी दाखिल कर दी है तो उसकी कॉपी मुझे भेजो. बस उनका काम बन गया.

सुषमा स्वराज के ऐसे चाहने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है.

तस्वीरों में: मोदी सरकार की 10 उपलब्धियां