1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक बदमाश जर्मन गाय का किस्सा

विवेक कुमार (डीपीए)३ अगस्त २०१६

यह कहानी है जोआना की, जिसने गायों के लिए एक मिसाल कायम की है. उसने पुलिसवालों को ऐसा छकाया कि नानी याद दिला दी. कसाईबाड़े से फरार हुई इस गाय को पकड़ने में एक महीने लगा.

https://p.dw.com/p/1Jad6
Symbolbild Kühe
यह जोआना नहीं है.तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Heimken

जर्मनी की इस गाय को तो भारत के गोरक्षकों से मिलवाना चाहिए. हो सकता है कि वे इसके साथ मिलकर एक ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाएं, भारतीय गायों के लिए. क्या नाम होगा उस प्रोग्राम का? कसाइयों से कैसे बचें या ऐसा ही कुछ. गजब गाय निकली जी यह. क्या पुलिस, क्या जनता. सबको छकाया. एक महीने तक छकाया. और ऐसा छकाया कि लोगों ने हाथ खड़े कर दिए थे.

तो किस्सा कुछ यूं है कि बात है काइजरलाउटर्न की. जर्मनी का एक शहर है. यहां के पुलिसवाले पिछले एक महीने से चैन से नहीं सो पाए थे. क्यों? क्योंकि जोआना गायब थी. जोआना मिल नहीं रही थी. रात को किसी भी वक्त फोन आ जाता कि यह रही जोआना. देखो जोआना रेल की पटरियों पर घूम रही है, देखो जोआना बाजार में मटरगश्ती कर रही है. और जब तक पुलिसवाले अपना साज ओ सामान लेकर वहां पहुंचते, जोआना गायब. एकदम लापता. मतलब, गाय है कि गायब. हाथ ही ना आए.

देखें, सबसे बदसूरत जानवर

दरअसल, जोआना एक कसाईबाड़े से भाग निकली थी. वहां जिस दिन उसे गोली मार दी जानी थी, उस दिन जोआना ने ठाना कि खाना नहीं बनना है. मतलब, जिन लोगों ने पालपोस कर इतना बड़ा किया, आज वही लोग खा जाने को उतारू हैं. जोआना को यह बात पसंद नहीं आई. और शैतान तो वह है ही. लिहाजा, कसाईबाड़े से भाग निकली. और जिस दिन वह भागी, उस दिन से पुलिस का जीना हराम हो गया. पहले दिन फोन आया कि एक भूरी गाय काइजरलाउटर्न के सिटी सेंटर की ओर बढ़ी चली जा रही है. जोआना सिटी सेंटर क्या करने जा रही थी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन मामला गंभीर था. एक गाय अगर सिटी सेंटर की ओर जा रही है तो कुछ तो बात होगी. लिहाजा पुलिस ने कई हेलिकॉप्टर उड़ा दिए कि जाओ देखो और पकड़कर लाओ उस नामाकूल जानवर को. लेकिन जोआना कुछ भी हो, हाथ आने वाला जानवर नहीं थी. जब तक हेलिकॉप्टर वहां पहुंचे, गाय गायब हो चुकी थी. कहां गई? कुछ पता नहीं.

तस्वीरों में, ये हैं पवित्र जानवर और पेड़

उसके बाद कई दिन तक उसकी कोई खबर नहीं आई. हालांकि पुलिस वाले हैरान परेशान थे कि गई कहां. फिर एक दिन किसी ने फोन किया यह तो यहां है, शहर के बाहरी इलाके में. पुलिस वाले फौरन दौड़े. पर कोई फायदा नहीं. गाय फिर गायब. दरअसल, वहीं पास में एक जंगल है. और जोआना को समझ आ गया कि जंगल में छिप जाओ तो पुलिस के हाथ नहीं आ सकते. पुलिस तो कंक्रीट के जंगल में कुछ नहीं खोज पाती, असली जंगल में तो खाक भी ना मिले.

तो जी, उसके बाद कई दिन तक जोआना के देखे जाने की बस खबरें मिलती रहीं. जोआना यहां है. जोआना वहां है. एक दिन जोआना ने एक ट्रेन को चुनौती दे दी. ट्रैफिक रुक गया. रेल की पटरी पर गाय खड़ी है. पुलिस को बुलाया गया. क्या जोआना निराश होकर खुदकुशी करने ट्रेन के सामने आ गई थी? इसका खुलासा भी नहीं हो पाया है. लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती, जोआना गायब हो चुकी थी. ऐसा कई बार हुआ कि जोआना ने रेलों को रुकवाया. और जब पुलिस ने देखा कि यह गाय तो गई हाथ से, तब उसके सिर पर इनाम रखा गया. प्राणी कल्याण विभाग ने ऐलान किया कि जो जोआना को लाएगा, इनाम पाएगा. कई जानवर-पकड़वा विशेषज्ञ जुट गए. पर जोआना ने भी कच्ची गोलियां नहीं खेली थीं. जोआना को हाथ नहीं आना था सो नहीं आई. विशेषज्ञों ने हाथ खड़े कर दिए.

सावधान हो जाएं, भविष्य में नहीं दिखेंगे ये जानवर

और फिर एक दिन वह हुआ जो नहीं होना था. जोआना पकड़ी गई. क्या उसने अपने पकड़ने की साजिश खुद रची? इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन हुआ यूं कि मोहतरमा ओपल कार फैक्ट्री में घुस गईं. रात के तीन बजे. सुरक्षाकर्मियों के तो हाथ-पांव फूल गए. उनके सीसीटीवी पर एक गाय दिख रही थी जो फैक्ट्री में इधर-उधर भटक रही थी. उन्होंने फौरन फायरब्रिगेड को फोन किया. फैक्ट्री को घेर लिया गया. जोआना को घेर लिया गया. जाल बिछाया गया. और वह पकड़ी गई.

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. कहानी खत्म होती है जोआना, लिव्ड हैपीली एवर आफ्टर पर. दरअसल, फैसला किया गया है कि इस गाय को मारा नहीं जाएगा. उसे राइनलैंड-पलैटिनेट की एक सैंक्चुरी में भेज दिया गया है जहां उसे बूढ़ा होने तक रखा जाएगा. वैसे भी, ऐसी शैतान और बहादुर गाय को तो मिसाल के तौर पर जिंदा रखा ही जाना चाहिए. लेकिन अधिकारियों ने सबक सीख लिया है. इस बार मुस्तैदी ज्यादा होगी ताकि जोआना को भागने का मौका ना मिले.