1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नॉयर का है जमाना

३ अप्रैल २०१३

बीते दशक के शानदार गोलकीपर इटली के जियानलुगी बुफोन का मानना है कि जर्मन गोलकीपर और बायर्न म्यूनिख के सितारे मानुएल नॉयर एक दौर को पारिभाषित कर सकते हैं. नॉयर की टीम ने चैंपियंस लीग में बुफोन की टीम को परास्त कर दिया.

https://p.dw.com/p/188gH
तस्वीर: Patrik Stollarz/AFP/Getty Images

जर्मनी की बायर्न म्यूनिख ने अपने ग्राउंड पर खेले गए चैंपियंस लीग के पहले मैच में इटली की युवेंटस को 2-0 से हरा कर अच्छी शुरुआत की. हालांकि इस मैच में ज्यादा चर्चा 35 साल के इतालवी गोलकीपर बुफोन और 27 साल के जर्मन गोलकीपर नॉयर की हुई. बुफोन मानते हैं कि नॉयर एक अद्भुत प्रतिभा हैं और फुटबॉल का एक युग उनके नाम किया जा सकता है.

मैच में हारने के बाद युवेंटस के कप्तान बुफोन ने कहा, "हम एक महान टीम का सामना कर रहे थे, मेरे पास शिकायत के लिए कुछ नहीं है क्योंकि बायर्न निश्चित तौर पर हमसे अच्छा खेला और वही जीत का हकदार था."

चैंपियंस लीग में सेमीफाइनल तक के मुकाबले दो दो बार खेले जाते हैं. दोनों टीमें अपने अपने ग्राउंड पर एक एक मैच खेलती हैं और दूसरे के ग्राउंड पर गोल करने से बढ़त मिलती है. अवे गोल कहे जाने वाले एक गोल को दो गोल माना जाता है. अब दोनों टीमों को अगले हफ्ते बुधवार को युवेंटस के ग्राउंड पर भिड़ना है.

UEFA EURO 2012 Halbfinale Deutschland vs Italien Tor 0:2
सदाबहार बुफोनतस्वीर: Reuters

युवेंटस के तजुर्बेकार खिलाड़ी इटली के आंद्रिया पिरलो का कहना है, "हमारे लिए बहुत मुश्किल हो रही थी कि हम अपना नैसर्गिक खेल दिखा पाएं. लेकिन हमारे पास अभी एक मौका बचा हुआ है." युवेंटस के कोच मानते हैं कि हार के बाद भी उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया क्योंकि उनका सामना फुटबॉल की सबसे बड़ी लीग टीमों में से एक से था.

दोनों ही टीमें अपने अपने देशों में लीग फुटबॉल मुकाबलों में शीर्ष पर चल रही हैं. बायर्न म्यूनिख जर्मनी की सबसे लोकप्रिय टीम है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी बहुत पहचान है. हालांकि पिछले 12 साल से यह चैंपियंस लीग नहीं जीत पाई है. पिछले साल म्यूनिख की टीम फाइनल तक पहुंची, जहां उसे ब्रिटेन की चेल्सी से हार का सामना करना पड़ा.

एजेए/एनआर (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी