1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जब एक इंटीरियर डिजाइनर अपने घर को सजाती है...

१७ मार्च २०१७

डेनमार्क की एक इंटीरियर डिजाइनर अपने घरों की सजावट के केंद्र में एक डेनिश शब्द को रखती हैं. डेनिश भाषा का यह शब्द है "हू-गह" जिसका मतलब होता है रोजमर्रा की आम चीजों को खूबसूरत, खास और अर्थपूर्ण बनाने से मिलने वाला आनंद.

https://p.dw.com/p/2ZPWl
Symboldbild - Weihnachten
तस्वीर: Fotolia/Paul Maguire

डेनमार्क की एक इंटीरियर डिजाइनर अपने घरों की सजावट के केंद्र में एक डेनिश शब्द को रखती हैं. डेनिश भाषा का यह शब्द है "हू-गह" जिसका मतलब होता है रोजमर्रा की आम चीजों को खूबसूरत, खास और अर्थपूर्ण बनाने से मिलने वाला आनंद.

कोपनहेगेन में इंटीरियर आर्किटेक्ट और डिजायनर लेने हाल्स हॉर्नेमन के घर में घुसते ही सबसे पहले दो रंग ध्यान खींचते हैं. ग्रे और काला. डिजायनर ने अपने घर की सजावट में कई कलर टोंस का इस्तेमाल किया है. लेने हाल्स हॉर्नमन के लिए रंगों का चुनाव एक भावनात्मक यात्रा सी थी. वह बताती हैं, "रंग बहुत अहम हैं. वे आपको यात्रा पर ले जाते हैं. वे आपको जगह के बारे बताते हैं, आपको कहानियों के लिए प्रेरित करते हैं, आप कहां जाना चाहते हैं, क्या करना चाहते हैं. इसीलिए घर में कहीं सफेद रंग नहीं है. सिर्फ छत सफेद है.”

स्लेटी में स्लेटी, इसके बावजूद माहौल में बेहद गर्माहट भरा अहसास है. लाइट भी खास है. बड़ी खिड़कियां हैं, जिनकी मदद से काफी प्राकृतिक रोशनी भीतर आती है. लिविंग रूम के बीचों बीच अंगेठी है, जो लैंप का काम भी करती है.

डिजायनर और फ्लो मार्केट से खरीदे लैंप भी सर्दी की लंबी शामों में सकून का अहसास कराते हैं. लेने हाल्स हॉर्नेमन कहती हैं, " मैं घर में ऐसा अहसास जगाना चाहती थी कि ये आपकी पंसदीदा जगह हो. आपके पास यही लम्हा है, यही पल है. अगर आप अहसास करना चाहते हैं कि सबसे अच्ची जगह कौन ही है, तो वही मैं बनाना चाहती हूं. लेकिन मेरे लिये नहीं, क्योंकि मैं यहां अकेले नहीं रहती. मैं इसे अपने परिवार के लिए बनाना चाहती थी.”

लेने यहां अपने पति हांस, दो बच्चों और तीन कुत्तों के साथ रहती हैं. पूरे परिवार के लिए किचन मिलने की सबसे अहम जगह है. 49 साल की लेने ने अपने क्लाइंट्स के लिए किचन आयलैंड बनाते हुए इंटीरियर डिजायनिंग में सफल करियर बनाया है. वो खुद के लिए भी एक खूबसूरत और प्रैक्टिकल किचन चाहती थीं. अपना किचन दिखाते हुए वह कहती हैं, "एक किचन है लेकिन ये सिर्फ किचन भर नहीं. यह उससे कहीं ज्यादा है, इसमें एक तरह की कोमलता है. यह प्रैक्टिकल, सुंदर और फंक्शनल है.”

कभी क्लीनिक रही इमारत अब तीन मंजिला घर है, जहां कुल 400 वर्गमीटर जगह है. इतना बड़ा होने के बावजूद इसमें सकून भरा अहसास है. परिवार के लिए जगह का बहुत महत्व है और वो हर इंच का इस्तेमाल करते हैं.

लेने के पति हांस हॉर्नेमन कहते हैं,  "आपका घर आपका महल है और आप यहां ऐसी चीजों से घिरे रहते हैं जो आपको पंसद हैं और ये आराम देती हैं. डैनिश में हू-गह शब्द है, जिसका मतलब है कोजिनेस. मुझे लगता है कि डैनिश संस्कृति में यह काफी अहम है.”

लेने हाल्स होर्नेमन का कहना है, "हमारे यहां कई दोस्त और परिवार आते हैं. हम अपना घर खोलते हैं और शायद इसीलिए हम सोचते हैं कि हम कैसे रहें,  खूबसूरत चीजों के साथ. सिर्फ आकार में खूबसूरत चीजें नहीं, बल्कि अच्छी क्वालिटी वाली. डैनिश लोगों को अच्छी क्वालिटी पंसद है. इसके चलते भी यह मजेदार है. ”

ग्रे हाउस, पहला मकान नहीं है जो हॉर्नेमन दंपत्ति ने अपने परिवार के लिये खरीदा और रेनोवेट किया हो. वो पहले भी ऐसा कर चुके हैं और हो सकता है कि भविष्य में वो किसी और घर को इतने प्रेम से संवारें.

ग्योना केटेल्स