1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रह्मांड का नक्शा खींचेंगे हॉकिंग

२७ जून २०१६

21 साल के स्टीफन हॉकिंग को डॉक्टरों ने बताया कि अब उनके पास जिंदगी के केवल 2 साल शेष हैं. लेकिन 74 साल के ​स्टीफन अब ब्रह्मांड का नक्शा खींचने की तैयारी कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1JERs
Stephen Hawking
तस्वीर: AP

1963 में उस समय स्टीफन हॉकिंग की उम्र महज 21 साल थी जब पता चला कि वे बेहद कम लोगों में पाई जाने वाली एक बीमारी एम्योट्रोफिक लैटेरल स्क्लैरोसिस या मोटर न्यूरोन डिजीज है. डॉक्टरों ने उन्हें बताया ​उनके पास अब केवल दो साल का समय है. लेकिन भौतिक विज्ञान और गणि​तीय समीकरणों में गहरे डूबे इस व्यक्ति के हौसलों से पार पाना इस रोग के बस में नहीं था.

बिग बैंग और ब्लैकहोल से जुड़े ब्रह्मांड के कई रहस्यों को सुलझा चुका यह वैज्ञानिक अब 74 साल की उम्र में कैंब्रि​ज यूनिवर्सि​टी में बनाए गए अपने सुपरकंप्यूटिंग सेंटर से ब्रह्मांड का अब तक का ज्ञात नक्शा खींचने की योजना बना रहा है. हॉकिंग के इस अभियान में कॉस्मॉस कंप्यूटर उन लाखों आकाशगंगाओं, ब्लैकहोलों, तारों और ऐसी दूसरी ब्रह्मांडीय संरचनाओं की स्थिति और गतिविधियों का खाका खींचेगा जिनके बारे में अब तक जान​कारियां जुटाई जा सकी हैं.

हॉकिंग स्पेन के टेनेरीफ में सोमवार को शुरू हो रही स्टारमस साइंस कांफ्रेंस में सुपर मैप की इस योजना के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.

Bildergalerie Planeten Sonnensystem Fomalhaut
तस्वीर: picture-alliance/dpa

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में कॉस्मोलॉजी के प्रोफेसर और कॉस्मॉस कंप्यूटर सेंटर के निदेशक पॉल शेलार्ड बताते हैं कि इस योजना में यूरोपीय स्पेस ऐजेंसी के प्लैंक उपग्रह से खींची गई बिगबैंग के दौर के वि​की​रण की तस्वीरों का इस्तेमाल, शुरुआती ब्रह्मांड का नक्शा खींचने के लिए किया जाएगा. वह कहते हैं, ''सबसे शुरूआत में कैसे द्रव्य का वितरण हुआ और बाद में कैसे यह आधुनिक ब्रह्मांड की संरचना में तब्दील हुआ, प्लैंक हमें इन सबकी शानदार तस्वीरें देता है."

डार्क एनर्जी सर्वे से मिले आंकड़ों की मदद से अरबों आकाशगंगाओं को रेखांकित करने और ब्रह्मांड के विस्तार को बढ़ाने वाली डार्क एनर्जी की प्र​कृति को सामने लाने के लिए इन तस्वीरों को संवर्धित किया जाएगा. इसके लिए चिली में 13 फुट व्यास वाला टेलिस्कोप लगाया गया है. शेलार्ड कहते हैं जब 2020 में यूरोपीय स्पेस ऐ​जेंसी का यूक्लिड प्रोब लांच किया जाएगा तो नक्शा और भी परिष्कृत हो सकता है.

आरजे/ओएसजे (पी​टीआई)