1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: उल्टा आकाश की तरफ बहता पानी

ओएसजे/आरपी२३ सितम्बर २०१६

पानी हमेशा नीचे की ओर बहता और गिरता है, लेकिन अमेरिका के हूवर डैम पर जाएंगे तो पानी ऊपर आकाश की तरफ उड़ने लगेगा. यकीन नहीं आता तो खुद देखिए.

https://p.dw.com/p/1K6YT
तस्वीर: picture alliance/chromorange/Steeger

इंजीनियरिंग का मास्टरपीस कहा जाने वाला अमेरिका का हूवर डैम गुरुत्व बल को भी चुनौती देता है. 1936 में बने इस बांध को लेकर एक दिलचस्प जानकारी हाल ही में सामने आई है. हूवर डैम के ऊपर से जाकर अगर एक बोतल से पानी नीचे उड़ेला जाए तो पानी नीचे गिरने की बजाए आकाश की तरफ उड़ने लगता है. काफी समय तक इसे अफवाह कहा जाता था, लेकिन अब पता चला है कि यह सच है.

असल में ऐसा हवा के चलते होता है. इसके पीछे छुपे विज्ञान को समझाते हुए लेसली कहती हैं, "बांध के चलते हवा ऊपर की तरफ बहती है, इसकी मदद से पानी गुरूत्व बल के सिद्धांत के पार आ जाता है. और नीचे की ओर बहने के बजाए पानी हवा के साथ ऊपर की तरफ बहने लगता है."

कोलोराडो नदी पर बना हूवर बांध धनुष के आकार का है. यह 221.4 मीटर ऊंचा और 379 मीटर लंबा है. बांध की दीवार से टकराने वाली हवा रास्ता खोजने के लिए ऊपर की तरफ बहने लगती है. घाटी होने की वजह से हवा की रफ्तार बहुत तेज होती है. तेज रफ्तार से ऊपर की ओर बहती हवा के संपर्क में जब बोतल से उड़ेला गया पानी आता है तो वह भी आकाश की तरफ उड़ने लगता है.

(देखिये: पृथ्वी पर मौजूद सबसे दुश्वार जगहें)