1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्कॉटलैंड के सांसद ने ली उर्दू में शपथ

ईशा भाटिया१६ मई २०१६

लंदन के सादिक खान के बाद अब पाकिस्तानी मूल के हमजा युसूफ यूरोप में सुर्खियों में हैं. देखें उनका यह वीडियो.

https://p.dw.com/p/1IoUX
Humza Yousaf
तस्वीर: Getty Images/J. J. Mitchell

"मैं, हमजा युसूफ, ईमानदारी और सच्चे दिल से यह ऐलान करता हूं कि मैं.." स्कॉटलैंड की संसद में ये शब्द शुक्रवार को गूंजे जब पाकिस्तानी मूल के हमजा युसूफ ने स्कॉटिश सांसद के रूप में शपथ ली. युसूफ स्कॉटलैंड के शहर ग्लास्गो से चुनाव जीत कर स्कॉटिश संसद में पहुंचे हैं. शपथ समारोह के लिए वे स्कॉटलैंड की पारंपरिक पोशाक किल्ट पहन कर संसद पहुंचे. पहले उन्होंने अंग्रेजी में शपथ ली और उसके बाद अपनी मातृभाषा उर्दू में.

जहां एक तरफ इसके लिए उनकी तारीफ हुई, तो वहीं दूसरी ओर आलोचकों की भी कोई कमी नहीं दिखी. ट्विटर पर कई लोगों ने युसूफ के सांसद बन जाने के बाद यूरोप में कट्टरपंथी इस्लाम के दबदबे का डर जाहिर किया. युसूफ के परिवार की तस्वीर पर भी कई टिप्पणियां हुईं, जिसमें उनके परिवार की महिलाओं को हिजाब पहने देखा जा सकता है. लेकिन युसूफ ने इन कमेंट्स को मजाक में उड़ा दिया.