1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सभी राज्य कश्मीरियों की करें हिफाजत: राजनाथ सिंह

अशोक कुमार
२१ अप्रैल २०१७

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी राज्य सरकारों से कहा है कि वे देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले कश्मीरियों की हिफाजत करें. उन्होंने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बुधवार को कश्मीरी छात्रों पर हुए कथित हमले की निंदा भी की.

https://p.dw.com/p/2benL
Indien Rajnath Singh in Srinagar
तस्वीर: picture-alliance/dpa/F. Khan

गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने ऐसी खबरें मिली हैं कि देश एक-दो हिस्सों में लोगों ने कश्मीर युवाओं के साथ दुर्व्यवहार किया है. रिपोर्टों के मुताबिक उत्तर प्रदेश और राजस्थान में ऐसे मामले देखने को मिले हैं. सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना नाम के एक संगठन के मेरठ में लगाए गए होर्डिंग की तस्वीर भी चल रही है जिसमें कहा गया है, "भारतीय सेना पर पत्थर मारने वाले कश्मीरियों का बहिष्कार. कश्मारियों उत्तर प्रदेश छोड़ो वर्ना..."

इससे पहले राजस्थान की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्रों के एक समूह पर स्थानीय लोगों ने कथित रूप से हमला किया और उन्हें आतंकवादी कहा. हालांकि इस मामले में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

गृह मंत्री ने कहा कि कश्मीरी भी इस देश के बराबर के नागरिक हैं. उन्होंने कहा, "राज्यों से कश्मीरियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है."

कश्मीर में महीनों से हालात अशांत हैं. स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों के बीच टकराव के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिससे देश के अन्य हिस्सों में कश्मीरियों के प्रति लोगों में नफरत भड़क रही है.