1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

...तो सबसे बड़ी लक्जरी कार कंपनी बन जाएगी मर्सिडीज!

९ जनवरी २०१७

जर्मन कार निर्माता कंपनी डाइम्लर का दावा है कि मर्सिडीज के लिए तय किए गए लक्ष्यों को समय से पूर्व हासिल कर लेगी. 2016 में कंपनी पर करीब 20 लाख से भी अधिक लोगों ने विश्वास जताया है.

https://p.dw.com/p/2VWXU
Pariser Autosalon 2016 Mercedes
तस्वीर: Daimler AG

मर्सिडीज बेंज के हालिया प्रदर्शन को देख कर तो ऐसा ही लग रहा है कि कंपनी जल्द ही विश्व की सबसे बड़ी प्रीमियम कार निर्माता कंपनी बनने के अपने लक्ष्य को चार साल पहले ही हासिल कर लेगी.

जर्मन कार निर्माता कंपनी डाइम्लर के प्रमुख कार्यकारी डीटर सेचे ने 2011 में कंपनी की 125वीं सालगिरह पर मर्सिडीज को वर्ष 2020 तक विश्व में सर्वश्रेष्ठ लक्जरी ऑटोनिर्माता के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य तय किया था.

डेट्रॉयट ऑटो शो में उन्होंने बताया कि कंपनी को इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए वर्ष 2020 तक का इंतजार नहीं करना होगा. उन्होंने कहा कि पिछले साल कंपनी पर करीब 20 लाख से भी अधिक लोगों ने भरोसा जताया है और कंपनी के इतिहास में यह पहला मौका है जब उसकी कुल वार्षिक बिक्री ने 20 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है.

यह भी देखिए, 2017 की कारें हुईं स्टार्ट

सेचे ने वर्ष 2016 को मर्सिडीज बेंज के कॉरपोरेट इतिहास के सबसे कामयाब वर्षों में से एक माना है और इसे लगातार रिकॉर्ड कायम करने वाला छठा साल बताया है. मर्सिडीज को बाजार में टक्कर दे रही बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी कंपनियों के लिए भी इस रिकॉर्ड की बराबरी करना आसान नहीं है. ऑडी अपने आंकड़ों में पहले ही साफ कर चुकी है कि कंपनी ने पिछले साल करीब 18 लाख गाड़ियों की बिक्री की थी. वहीं बीएमडब्ल्यू के बिक्री नतीजे आने अभी बाकी हैं।

खास बात यह है कि जब से मर्सिडीज ने दूसरी कंपनियों के बाजार को हथियाने के बजाय ग्राहकों को आकर्षित करने वाली स्टाइलिश और उच्च तकनीकों से लैस मॉडलों को उतारने पर खासा जोर दिया है तब से उसे खासी सफलता मिल रही है.

और ये रहीं, 2017 की सबसे महंगी कारें

खूबसूरत, स्पोर्टी डिजाइन और खुद-ब-खुद चलने जैसी नई तकनीकों और आकर्षक विशिष्टताओं के चलते मर्सिडीज ब्रांड खुद को दोबारा स्थापित कर सकी है. विश्लेषकों की राय में भी इन्हीं सब कारणों के चलते यह कार कंपनी अन्य ऑटो कंपनियों के मुकाबले आगे नजर आ रही है. डीटर सेचे कहते हैं कि हम मेहनत कर रहे हैं और नई तकनीक, गुणवत्ता, डिजाइन और सुरक्षा मानकों में अग्रणी हैं.

एए/वीके (रॉयटर्स)