1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अखबार ने फिर छापीं मेलानिया ट्रंप की न्यूड तस्वीरें

वीके/ओएसजे (एएफपी)१ अगस्त २०१६

रुपर्ट मर्डॉक के अखबार न्यू यॉर्क पोस्ट ने डॉनल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया की नग्न तस्वीरें छापी हैं. अखबार की काफी आलोचना हो रही है.

https://p.dw.com/p/1JZn8
Donald Trump mit Ehefrau Melania auf der Republican National Convention
तस्वीर: picture-alliance/abaca

अमेरिकी अखबार न्यू यॉर्क पोस्ट की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है. अखबार ने एक बार फिर मेलानिया ट्रंप की एक न्यूड फोटो छापी है. इस फोटो में वह एक अन्य महिला के साथ नग्नावस्था में हैं और उन्हें गले लगाए हुए हैं. मेलानिया ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप की पत्नी हैं. वह पूर्व मॉडल हैं और जो दो तस्वीरें अखबार ने छापी हैं वे उनके मॉडलिंग करियर के दौरान की हैं.

न्यू यॉर्क पोस्ट ने अपने फ्रंट पेज पर मेलानिया की फोटो छापी है और लिखा है कि आपने एक संभावित फर्स्ट लेडी को ऐसे कभी नहीं देखा होगा. यह दूसरा दिन है जब अखबार ने मेलानिया ट्रंप की नग्न तस्वीरें छापी हैं. रविवार को भी ऐसी ही तस्वीरें छापी गई थीं. सालों पुरानी इन तस्वीरों के साथ लिखा जा रहा है कि अमेरिका की संभावित फर्स्ट लेडी ऐसी है. इस अखबार के मालिक मीडिया मुगल कहे जाने वाले रुपर्ट मरडॉक हैं.

रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से अखबार की इन तस्वीरों पर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है. ट्रंप के सलाहकार जेसन मिलर ने सीएनएन को रविवार को कहा था कि इन तस्वीरों में ऐसा कुछ भी नहीं हैं कि शर्मिंदा हुआ जाए. मिल ने कहा, "इन तस्वीरों में ऐसा क्या है. वह एक सुंदर महिला हैं."

जो दो फोटो छापी गई हैं वे 1995 में खींची गई तीं. तब मेलानिया 25 साल की थीं और मॉडलिंग कर रही थीं. तब तक उनकी मुलाकात ट्रंप से नहीं हुई थीं. दोनों की मुलाकात 1998 में हुई. स्लोवेनिया में जन्मीं मेलानिया अब 46 साल की हैं और ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं. उन्होंने ये तस्वीरें एक फ्रेंच मैग्जीन के लिए खिंचवाई थीं. मैक्स नाम की इस मैग्जीन ने 1996 में इन्हें छापा था. हालांकि अब वह पत्रिका बंद हो चुकी है. वैसे न्यू यॉर्क पोस्ट ने अप्रैल में ट्रंप की तारीफ करते हुए बतौर राष्ट्रपति उम्मीदवार उनका समर्थन किया था. अखबार में ट्रंप को एक संभावित सुपरस्टार बताया था. हालांकि साथ ही यह भी कहा था कि वह बचकाना गलतियां कर रहे हैं.

न्यू यॉर्क पोस्ट के बारे में ट्विटर पर काफी लोगों ने तीखीं टिप्पणियां लिखी हैं. एक ट्वीट कहता है, "न्यू यॉर्क पोस्ट को शर्म आनी चाहिए. पहले से ही शर्मनाक हो चुके इस चुनाव में अमेरिका को और शर्मिंदगी नहीं चाहिए." एक अन्य ट्वीट है कि मुझे बहुत खराब लगा है और मैं बहुत गुस्से में हूं. मेलानिया को इस तरह से शर्मसार करने की कोशिश काफी लोगों को बुरी लगी है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं कि रिपब्लिकन पार्टी के कंजर्वेटिव माने जाने वाले समर्थकों पर तंज कर रहे हैं.

देखिए, प्रसिद्ध प्रथम महिलाएं

रिपब्लिकन पार्टी को दक्षिणपंथी इवेंजेलिकल लोगों की पार्टी कहा जाता है. न्यू यॉर्क पोस्ट के मालिक मरडॉक खुद भी दक्षिणपंथी माने जाते हैं. इसलिए लोग ऐसी बातें भी कर रहे हैं कि मरडॉक अचानक ट्रंप के खिलाफ हो गए हैं और ऐसा क्यों हुआ है.