1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

व्हाइट हाउस से नए घर में जाने लगा ओबामा का सामान

१८ जनवरी २०१७

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, व्हाइट हाउस छोड़ अपने नए घर में जाने की तैयारी करने में लगे हैं.

https://p.dw.com/p/2Vxx9
USA Obamas nächster Wohnsitz
तस्वीर: Reuters/G. Cameron

पिछले आठ सालों से व्हाइट हाउस में रह रहे अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनका परिवार अब अपने इस आशियाने से रुखसत होने की तैयारी कर रहा है. खबरों के मुताबिक इनके नए आठ बेडरूम वाले घर के बाहर बड़ी-बड़ी गाड़ियों से सामान आता हुआ नजर आने लगा है. ओबामा के नए इलाके कैलोरमा के बाहर से कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं. इसके बाद से कयास लगाये जा रहे हैं कि वह जल्दी ही व्हाइट हाउस को अलविदा कह देंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक इन तस्वीरों में बक्से साफ नजर आ रहे हैं.

देखिए, व्हाइट हाउस में ओबामा के 8 साल

ओबामा के नए घर के भीतर की तस्वीरें पेश करने वाली टाउन ऐंड कंट्री पत्रिका के मुताबिक 8200 वर्ग फुट में फैले हुए इस आठ बेडरूम वाले घर में करीब 9 बाथरूम हैं.

अपने आखिरी इंटरव्यू में ओबामा ने कहा था कि उनका परिवार व्हाइट हाउस से बाहर निकलने पर भी खुश होगा. उन्होंन कहा, "मेरी बेटियां अब उस उम्र में हैं जब सुरक्षा अधिकारियों का दबाव उन पर अधिक नहीं होगा, साथ ही मेरी पत्नी मिशेल पर भी जिसने कभी पूरी सुरक्षा नहीं ली." ओबामा ने कहा कि वह देश की प्रथम महिला रहीं लेकिन यह कभी उसकी प्राथमिकता नहीं रही.

देखिए, कूल ओबामा की बिंदास तस्वीरें

 

ओबामा का परिवार कैलोफोर्निया में छुट्टियां मनाने के बाद अपने नए घर में रहने चला जाएगा.

एए/वीके (रॉयटर्स)