1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मां से मिला बच्चा, पाकिस्तान ने भारत को कहा, शुक्रिया

६ फ़रवरी २०१७

भारत और पाकिस्तान के बीच वैसे तो तनातनी वाली बातें ही अकसर सुनाई देती हैं लेकिन कभी कभी ऐसे भी मौके आ जाते हैं जब उनके बीच "शुक्रिया" जैसे शब्द सुनने को मिलते हैं. ऐसा ही एक मौका पिछले दिनों आया.

https://p.dw.com/p/2X2UR
Indien Pakistan Grenze Grenzübergang Wagah Punjab Fahnenzeremonie
तस्वीर: BEHROUZ MEHRI/AFP/Getty Images

पाकिस्तान ने भारत को भेजे एक संदेश में उसका शुक्रिया अदा किया है. यह शुक्रिया पांच साल के एक बच्चे को उसकी मां से मिलाने के लिए कहा गया है. पांच साल के इफ्तिखार अहमद को पिछले दिनों वाघा में उसकी पाकिस्तानी मां रोहिना कियानी को सौंप दिया गया. इफ्तिखार की मां पाकिस्तानी कश्मीर से है जबकि पिता गुलजार अहमद तांत्रे भारतीय कश्मीर से. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद इफ्तिखार को उसकी मां को सौंपा गया है.

रोहिना का कहना है कि वह अपने बच्चे को पाकर बहुत खुश है और अब अपने पति गुलजार को माफ करने के लिए भी तैयार है. उसने बताया, "मैं बता नहीं सकती कि कितनी खुश हूं. मैंने अपने पति को माफ कर दिया और उम्मीद है कि वह भी जल्द हमारे साथ यहां पाकिस्तान में आकर रहेंगे."

देखिए ये हैं दुनिया की सबसे कड़ी सीमाएं

जब भारतीय कश्मीर में उग्रवाद अपने चरम पर था तो हजारों लोग नियंत्रण रेखा को पार कर पाकिस्तानी कश्मीर चले गए. गुलजार भी इन्हीं में से एक है. उसने पाकिस्तानी कश्मीर में रोहिना से शादी कर ली, लेकिन बेटे के जन्म के बाद गुलजार भारतीय कश्मीर में अपने पुश्तैनी गांव में लौटना चाहता था. रोहिना इसके लिए तैयार नहीं हुई. ऐसे में, गुलजार पिछले साल मार्च में अपने बेटे को लेकर वहां से गायब हो गया.

रोहिना ने नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के जरिए भारतीय अदालत का दरवाजा खटखटाया जहां फैसला उसके हक में आया. भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा, "हम भारतीय अधिकारियों के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने मानवीय आधार पर इस मामले में सहयोग किया."

रोहिना दोनों सरकारों का भी शुक्रिया अदा करती है. उसकी यह भी अपील है कि दोनों देश कश्मीर समस्या का मिल कर कोई समाधान तलाशें. वह कहती है, "इस विवाद की वजह से हजारों लोग दर्द और तकलीफें झेल रहे हैं. दोनों तरफ कश्मीर में रह रहे लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए इस समस्या को हल किया जाना चाहिए."

एके/वीके (एएफपी)

देखिए कैसी होगी अमेरिकी और मेक्सिको की दीवार