1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तानी चायवाले का फिल्म करियर शुरू

२९ दिसम्बर २०१६

पाकिस्तान का जो चायवाला अपनी खूबसूरती के कारण सोशल मीडिया पर हीरो बन गया था, अब फिल्मी करियर शुरू करने जा रहा है.

https://p.dw.com/p/2V02B
DW Shift Vom Teeverkäufer zum Model 2
तस्वीर: Jiah Ali

इस्लामाबाद में चाय बेचने वाले अरशद खान के मैनेजर ने इस बात की पुष्टि की है. अरशद खान, जिनकी उम्र 16 साल बताई जाती है, अक्टूबर 2016 में एकाएक सोशल मीडिया पर छा गए थे. उनकी एक तस्वीर वायरल हो गई थी. इस तस्वीर से लोग ऐसे प्रभावित हुए कि उनकी खूबसूरती के चर्चे सारे जहान में होने लगे. भारत और पाकिस्तान की लड़कियों ने भी उनकी तारीफ में खूब कसीदे पढ़े थे.

एक बार वायरल होने के बाद खान की तस्वीरों की भी कतार लग गई थी. टीवी चैनल्स उनका इंटरव्यू कर रहे थे और अखबार और वेबसाइट उनकी तस्वीरें छाप रहे थे. पाकिस्तान की टॉप ब्रैंड्स ने तभी उन्हें मॉडलिंग के ऑफर दिए थे. लेकिन लोगों ने जब उनसे पूछा कि क्या वह फिल्मों में काम करना चाहेंगे तो खान ने इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वह फिल्मों को अच्छा काम नहीं मानते. लेकिन अब शायद उन्होंने मन बदल लिया है और वह फिल्मों में काम करना चाहते हैं.

तस्वीरों में: भारत के चायवाले

खान के मैनेजर मलिक फहीम ने बताया, "खान ने एक फिल्म साइन की है. जनवरी में शूटिंग शुरू हो रही है." फहीम ने बताया कि शूटिंग दुबई, लंदन और पाकिस्तान में होगी. जनवरी में अरशद खान दुबई जाएंगे जहां वह फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. वैसे, खान पहले ही दो म्यूजिक वीडियो में दिखाई दे चुके हैं. और फहीम ने बताया कि वह पाकिस्तान के टॉप मॉडल्स के साथ एक ब्राइडल शो में रैंप पर कैटवॉक भी कर चुके हैं.

पाकिस्तान में चाय बेचने वाले किसी व्यक्ति की जिंदगी में यह जमीन आसमान का बदलाव है. खान के 17 भाई-बहन हैं और वह कभी स्कूल भी नहीं गए हैं.

वीके/एके (डीपीए)