1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वायरल वीडियो: तीन तलाक का मजेदार समाधान

१८ मई २०१७

तीन तलाक पर जहां भारत में बड़ी राजनीतिक बहस चल रही है, वहीं कुछ लोग बड़े दिलचस्प अंदाज में इस पर चुटकी लेकर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.

https://p.dw.com/p/2d9P2
Marokko Frau mit Niqab
तस्वीर: picture alliance/dpa/N. Seliverstova/Sputnik

इस वीडियो में एक मुसलमान जोड़े को दिखाया गया है. पति इस बात से नाराज हो जाता है कि उसकी पत्नी ने बाजार से लौटते वक्त अपना मुंह नहीं ढंका था और वह इसी बात पर उसे तीन बार तलाक बोल देता है. लेकिन तभी उसकी पत्नी फोन उठाती है और तीन बार योगी बोलती है. उसी वक्त पति मजाक, मजाक, मजाक बोल कर मामले को खत्म करने की कोशिश करता है. यह सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. आप भी देखिए.

यह वीडियो उस मुद्दे पर व्यंग करता है जिस पर भारत में बड़ी छिड़ी है. तीन तलाक मुस्लिम समुदाय की ऐसी परंपरा है जिसके तहत मुस्लिम पुरूष तीन बार तलाक शब्द बोल कर पत्नियों से अलग हो सकते हैं. लेकिन कई मुस्लिम महिला संगठनों ने इस प्रथा को खत्म कराने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. हाल के समय में टेलीफोन, व्हाट्सएप और अखबार में विज्ञापन देकर तलाक देने के मामले सामने आए हैं.

तलाकशुदा महिलाओं का कहना है कि इससे उनकी जिंदगियां तबाह हो रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन तलाक की प्रथा के कड़े आलोचक हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तीन तलाक पर चुप्पी ठीक वैसी ही होगी, जैसी द्रौपदी के चीरहरण पर चुप्पी. हाल ही में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामे में कहा था वह तीन तलाक के खिलाफ है. लेकिन दूसरी तरफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कई मुस्लिम संगठन इसे धार्मिक मामलों में दखल मानते हैं. पाकिस्तान जैसे कई मुस्लिम देशों में तीन तलाक को मान्यता नहीं है. 

भारतीय जनता पार्टी देश में समान आचार संहिता की पक्षधर है. लेकिन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कहना है कि समान आचार संहिता मुसलमानों के साथ भेदभाव का आधार बन सकता है. मोदी ने कहा कि जब महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की बात होती है तो हमें धर्म के बारे में नहीं सोचना चाहिए.