1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सऊदी शाह भी सेल्फी कल्चर का हिस्सा बने

३ मार्च २०१७

सऊदी शाह सलमान का एशिया दौरा संबंधों को तो मजबूत कर ही रहा है लेकिन इस दौरे की एक खास बात यह है कि सऊदी शाह कई सेल्फी फोटो और वीडियो में नजर आए हैं.

https://p.dw.com/p/2YZi5
Indonesien Joko Widodo mit König Salman und Megawati Sukarnoputri und ihre Tochter
तस्वीर: Reuters/Presidential Palace Photographer/A. Suparto

अब से पहले बहुत ही कम ऐसा हुआ है जब बेहद संयमित और औपचारिक तौर तरीके से रहने वाले सऊदी शाह अपने विदेश दौरों में नए जमाने के सेल्फी कल्चर का हिस्सा बने हों. लेकिन मलेशिया और इंडोनेशिया के अपने दौरों में वह वहां के उच्चाधिकारियों के साथ सेल्फी वाले अंदाज में ली गई तस्वीरों और वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. ऐसी फोटो और वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं और लाखों लोगों ने उन्हें देखा और पसंद किया है.

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जकार्ता के राष्ट्रपति भवन बोगोर पैलेस में शाह सलमान के हैं. वीडियो में दोनों नेता सऊदी शाह के दौरे पर बात कर रहे हैं. इस वीडियो में इंडोनेशियाई राष्ट्रपति अपने हाथ में फोन पकड़े हुए हैं.

वीडियो में शाह सलमान को अपने इंडोनेशिया दौरे पर टिप्पणी करते हुए देखा जा सकता है. वह कहते हैं, "मुझे इंडोनेशिया में आकर और इंडोनेशियाई लोगों से मिलकर बहुत खुशी हो रही है." वीडियो में दोनों नेताओं के बीच एक इंटरप्रेटर भी बैठा है.

इसके अलावा शाह सलमान पूर्व राष्ट्रपति मेगावती सुकर्णोपुत्री और उनकी बेटी पुआन महारानी के साथ भी सेल्फी में दिखाई दिए. महारानी, विडोडो कैबिनेट का हिस्सा हैं. इंडोनेशिया में फेसबुक और ट्विटर बहुत लोकप्रिय हैं और लोग खूब सेल्फी पोस्ट करते हैं.

पिछले दिनों शाह सलमान अपने एशियाई दौरे के पहले पड़ाव मलेशिया में वहां के प्रधानमंत्री नजीब रजाक के साथ सेल्फी में नजर आए थे. इससे पहले सोशल मीडिया पर सलमान बस कभी कभार ही दिखायी दिये हैं. पिछले साल कतर में उन्होंने कैंसर से बचने वाले एक बच्चे के साथ सेल्फी पोस्ट की थी.

शाह सलमान लगभग डेढ़ हजार लोगों और 500 टन सामान के साथ एशिया के दौरे पर हैं. वह मलेशिया से 12 दिन के दौरे पर इंडोनेशिया पहुंचे हैं. इसके बाद वह ब्रूनेई, चीन, जापान, मालदीव और जॉर्डन का दौरा करेंगे. इंडोनेशिया में स्थानीय पुलिस का कहना कि जकार्ता के बाद सऊदी शाह बाली जाएंगे, जहां सऊदी मेहमानों के लिए चार होटल और लगभग 300 लग्जरी गाड़ियां बुक की गई हैं.

एके/ओएसजे (रॉयटर्स)