1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब सऊदी अरब में प्रिंस को लगाए गए कोड़े

२ नवम्बर २०१६

एक सऊदी प्रिंस को मौत की सजा दिए जाने के एक महीना भीतर ही दूसरे प्रिंस को सजा मिली है. स्थानीय मीडिया की खबर है कि जेल में बंद प्रिंस को कोड़े मारे गए हैं.

https://p.dw.com/p/2S0u7
1. Weltkrieg - Kriegspropaganda
तस्वीर सिर्फ प्रतीकात्मक है.तस्वीर: picture-alliance/akg-images

सऊदी अरब में एक राजकुमार को कोड़े मारे गए हैं. अदालत ने राजकुमार को कोड़ों की सजा सुनाई थी जिस पर जेद्दा की जेल में अमल किया गया. एक सऊदी अखबार ने इस बारे में खबर छापी है. एक महीने से भी कम समय बीता है जब हत्या के दोषी एक राजकुमार को मौत की सजा दी गई थी.

दैनिक अखबार ओकाज में छपी खबर में यह नहीं बताया गया है कि कोड़ों की सजा राजकुमार को किस अपराध में दी गई थी. खबर के मुताबिक उस राजकुमार की पहचान भी जाहिर नहीं की गई है जिसे कोड़े लगाए गए हैं लेकिन वह अभी जेल में है और सजा काट रहा है.

अखबार ने लिखा है कि सोमवार को राजकुमार की मेडिकल जांच हुई. इसके बाद एक पुलिसकर्मी ने उसे कोड़े लगाए. लेकिन इस बारे में सरकार की ओर से कोई बयान जारी नहीं हुआ है. न्याय मंत्रालय का कोई अधिकारी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं था.

ये तस्वीरें देखें, बॉयफ्रेंड के पास खड़े होेने की क्या सजा मिली

अमेरिका का मजबूत सहयोगी सऊदी अरब इस्लाम के जन्म की जमीन है. यहां वहाबी सुन्नी इस्लामिक नियम कानूनों का सख्ती से पालन होता है. न्याय व्यवस्था पर मौलवियों का पूरा प्रभाव है. इसका नतीजा सख्त और अमानवीय सजाओं में नजर आता है. 1970 के दशक में भी एक राजकुमार को मौत की सजा दी गई थी. 19 अक्टूबर को रियाद में एक सऊदी राजकुमार को मौत के घाट उतार दिया गया. इस राजकुमार ने एक व्यक्ति की हत्या की थी. इस पर सोशल मीडिया में ऐसी प्रतिक्रिया देखी गई कि इस्लामिक कानून के तहत सब बराबर हैं, राजकुमार को सजा दिए जाने से यही बात स्थापित होती है.

वीके/एके (रॉयटर्स)