1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिर रोका शाहरुख को, अमेरिकी राजदूत ने मांगी माफी

वीके/एमजे (पीटीआई)१२ अगस्त २०१६

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को अमेरिकी एयरपोर्ट पर रोका जाना नई बात नहीं है, इस बार लॉस एंजेलेस की बारी थी. अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा और सह विदेश मंत्री निशा बिसवाल ने ट्वीट कर सॉरी कहा.

https://p.dw.com/p/1JgwO
Berlin Shahrukh Khan Schauspieler
तस्वीर: picture-alliance/dpa/B. Pedersen

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को एक बार फिर अमेरिका के एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की और उसके बाद उन्हें जाने दिया गया. 2009 और 2012 के बाद यह तीसरा मौका है जब शाहरुख खान को अमेरिका में किसी एयरपोर्ट पर इस तरह रोका गया है. भारत के फिल्म स्टार ने इस पर अफसोस भी जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, कम्बख्त हर बार. शाहरुख ने ट्वीट किया, "जैसी अब दुनिया हो चली है, मैं सुरक्षा की जरूरतों को पूरी तरह समझता हूं और उनका सम्मान करता हूं. लेकिन अमेरिकी इमिग्रेशन पर हर बार रोका जाना चुभता है."

हालांकि अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री निशा बिसवाल ने शाहरुख से माफी मांग ली लेकिन साथ ही स्पष्ट कर दिया कि शाहरुख कोई अकेले नहीं हैं जिनसे पूछताछ की गई है, ऐसा राजनयिकों तक के साथ होता है. निशा बिसवाल ने ट्वीट कर शाहरुख से माफी मांगी. उन्होंने लिखा, "एयरपोर्ट पर हुई असुविधा के लिए खेद है लेकिन राजनयिकों को भी अतिरिक्त स्क्रीनिंग के लिए रोक लिया जाता है."

भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने भी ट्वीट कर शाहरुख को सॉरी कहा और कहा कि वे कोशिश कर रहे हैं कि पुनरावृत्ति न हो. शाहरुख खान ने अपने जवाब में कहा कि वे प्रोटोकॉल का सम्मान करते हैं और उसके ऊपर नहीं होना चाहते.

जानिए, दुनिया के सबसे कमाऊ एक्टर्स को

यह घटना अमेरिका के लॉस एंजेलेस एयरपोर्ट पर हुई. और यह तीसरी बार है जब शाहरुख खान को रोका गया और उनके रोके जाने पर विवाद हुआ. इससे पहले 2012 में उन्हें न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर रोका गया था. तब तो अधिकारियों ने दो घंटे तक उनसे पूछताछ की थी. बाद में जब इस पर विवाद हुआ तो अमेरिकी अधिकारियों ने काफी शिद्दत से माफी मांगी थी. इससे पहले 2009 में भी इसी तरह की घटना हुई थी जब शाहरुख को नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था. तब ऐसा इसलिए हुआ था कि उनका नाम कंप्यूटर पर संदिग्धों की सूची में दिख रहा था.

10 भारतीय चीजें जिसने दुनिया को प्यार है

पिछले दो बार में तो शाहरुख खान काफी नाराज हो गए थे और यह मुद्दा राष्ट्रीय हो गया था. यहां तक कि भारत में तत्कालीन अमेरिकी राजदूत टिमोथी रोमर तक को बोलना पड़ा था और कहना पड़ा था कि शाहरुख एक अंतरराष्ट्रीय हस्ती हैं और अमेरिका में हमेशा उनका स्वागत होगा. लेकिन इस बार शाहरुख ने अपने मशहूर हंसोड़ स्वभाव का परिचय भी लगे हाथ दे दिया. नाराजगी वाले ट्वीट के साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि इस बहाने उन्हें पोकेमॉन खेलने का मौका मिल गया. शाहरुख ने कहा, "इस घटना की अच्छी बात यह रही कि इंतजार के दौरान मैंने कुछ मजेदार पोकेमॉन पकड़े."

शाहरुख खान को हवाई अड्डे पर क्यों रोका गया और कितने समय के लिए रोका गया यह जानकारी नहीं मिली है. लेकिन ये मामला ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है. ट्विटर पर उनके फैन्स उनके समर्थन में खूब ट्वीट कर रहे हैं.

ये हैं गंभीर बीमारियों से गुजर चुकीं हस्तियां