1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजएशिया

दक्षिण एशिया में हैं सबसे ज्यादा बाल दुल्हनें

१९ अप्रैल २०२३

यूनिसेफ ने एक रिपोर्ट में कहा है कि दक्षिण एशिया में दुनिया में सबसे ज्यादा बाल दुल्हनें हैं. बढ़ते वित्तीय दबाव और कोविड-19 की वजह से स्कूलों के बंद होने के कारण परिवारों पर नाबालिग लड़कियों की शादी करने का दबाव बढ़ गया.

https://p.dw.com/p/4QI7R
बाल विवाह
बाल विवाह के खिलाफ प्रदर्शनतस्वीर: SAJJAD HUSSAIN/AFP/Getty Images

यूनिसेफ के मुताबिक दक्षिण एशिया में 29 करोड़ बाल दुल्हनें हैं और यह संख्या वैश्विक संख्या के 45 प्रतिशत के बराबर है. संस्था ने बाल विवाह का अंत करने के लिए और कोशिशों की मांग की है. दक्षिण एशिया के लिए संगठन की रीजनल डायरेक्टर नोआला स्किनर ने कहा, "दक्षिण एशिया के ऊपर दुनिया में होने वाले बाल विवाहों का सबसे ज्यादा बोझ होना दुखदायक है."

उन्होंने आगे कहा, "बाल विवाह लड़कियों को शिक्षा से दूर कर देता है, उनके स्वास्थ्य और सुख को खतरे में डालता है और उनके भविष्य से समझौता करता है. एक भी लड़की की बचपन में शादी नहीं होनी चाहिए." संस्था द्वारा कराए गए एक नए अध्ययन के लिए बांग्लादेश, भारत और नेपाल में 16 स्थानों पर लोगों से बातचीत की गई.

बाल विवाह के खिलाफ जंग

बातचीत से सामने आया कि कोविड तालाबंदी के दौरान बच्चियों के लिए पढ़ने के विकल्प सीमित थे, ऐसे में कई माता-पिता को अपनी बेटियों के लिए शादी ही सबसे अच्छा विकल्प लगा. नेपाल में महिलाओं के लिए शादी की कानूनी उम्र 20 है, भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में 18 और अफगानिस्तान में 16 है.

संभावित समाधान

पाकिस्तान में भी 16 है, सिवाय सिंध राज्य के जहां न्यूनतम उम्र 18 है. अध्ययन में यह भी पता चला कि महामारी के दौरान परिवारों पर वित्तीय दबाव इतना बढ़ गया था कि घर का खर्च कम करने के लिए बेटियों की कच्ची उम्र में शादी कर देना ही बेहतर लगा.

अपनी शादी रुकवाई और सपने सच किए

संस्था ने कहा कि बातचीत में जो संभावित समाधान निकल कर आए उनमें शामिल हैं - गरीबी के मुकाबले के लिए सामाजिक सुरक्षा के कदम उठाना, हर बच्चे के शिक्षा के अधिकार की रक्षा करना, कानून के पालन को सुनिश्चित करने के लिए ढांचा बनाना और सामाजिक रीतियों को संबोधित करने की और कोशिश करना.

संयुक्त राष्ट्र पॉप्युलेशन फंड में एशिया-पैसिफिक की रीजनल डायरेक्टर ब्योर्न एंडरसन कहती हैं, "हमें शिक्षा के जरिए लड़कियों को सशक्त करने के लिए साझेदारियों को मजबूत करना चाहिए. इस शिक्षा में व्यापक यौन शिक्षा भी शामिल  है. साथ ही हमें लड़कियों को स्किल सिखाने चाहिए और समुदायों को एक साथ आ कर गहरी जड़ों वाली इस प्रथा को बंद करने के लिए सहारा देना चाहिए."

सीके/एए (रॉयटर्स)